scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यसभा से ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक पास, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

aajtak.in | 11 अगस्त 2021, 7:48 PM IST

राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण से जुड़ा बिल पारित हो गया है. इससे पहले ये बिल लोकसभा में लाया गया था, जहां से मंगलवार को ये बिल पारित हो गया. पूरे विपक्ष ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया था और राज्यसभा में भी विपक्ष ने बिल का समर्थन किया. इस बिल के पारित होते ही सदन में विपक्ष ने शोरगुल शुरू कर दिया. कुछ अन्य बिल पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

Parliament monsoon session Parliament monsoon session

राज्यसभा में बुधवार को संविधान (127वां) संशोधन विधेयक, 2021 पर चर्चा की गई. लंबी बहस के बाद ये बिल आसानी से पास हो गया. इस बिल को पूरे विपक्ष का साथ मिला और पक्ष में 187 वोट पड़े. लोकसभा से ये बिल 10 अगस्त को पास हो गया था. इस बिल के पास होते ही राज्यसभा में साधारण बीमा कारोबार से जुड़े विधेयक पेश किया गया, जो कुछ ही देर के अंदर पारित भी हो गया. हालांकि, इस दौरान लगातार सदन में हंगामा होता रहा. इसके बाद सदन में कुछ हाथापाई की घटना भी हुई जबकि दूसरी तरफ आयुष मंत्रालय से जुड़े दो बिल भी पारित हो गए. इस तरह 19 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इस तरह 19 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र समाप्त हो गया है.

7:45 PM (3 वर्ष पहले)

पीयूष गोयल ने की कमेटी बनाने की मांग

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने मांग रखी कि चेयरमैन को एक स्पेशल कमेटी बनानी चाहिए और राज्यसभा में जिस तरह से हंगामा किया गया है उसकी पूरी जांच होनी चाहिए और मामले में कठोर से कठोर एक्शन होना चाहिए, ताकि आगे चलकर कोई सदस्य सदन का इस तरह अपमान न करे. 
 

7:26 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा से एक और बिल पारित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा से राष्ट्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान प्रणाली आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित हो गया.
 

7:19 PM (3 वर्ष पहले)

आयुष मंत्रालय का एक और बिल राज्यसभा में पेश

Posted by :- Javed Akhtar

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनावाल ने राज्यसभा में राष्ट्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान प्रणाली आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 (The National Commission for Indian System of Medicine (Amendment)Bill, 2021) पेश किया.

Advertisement
7:16 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक पास

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 राज्यसभा से पारित हो गया है.

7:10 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग बिल पेश

Posted by :- Javed Akhtar

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की तरफ से राज्यसभा में राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया गया है. ये विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है.
 

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में मारपीट-खींचतान के आरोप

Posted by :- Javed Akhtar

शाम 7.04 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी महिला सांसद के साथ मार्शल्स की तरफ से बदसलूकी की गई. खड़गे ने कहा कि इतने मार्शल लगा रखे हैं, हमारी लेडी मेंबर के खिलाफ मेल मार्शल खड़े कर रखे हैं, किला बना दिया. विपक्ष की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान एक महिला कांग्रेस सांसद घायल हो गईं. इस पर संसदीय कार्यमंत्री  प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मार्शल्स के साथ खींचतान की गई और जिसने ये किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा से साधारण बीमा कारोबार बिल पास होते ही सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

6:36 PM (3 वर्ष पहले)

बीमा कारोबार से जुड़ा विधेयक पारित

Posted by :- Javed Akhtar

साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 राज्यसभा से पास हो गया है. विपक्ष वेल में खड़ा होकर हंगामा करता रहा और कुछ मिनटों में ही ये बिल पारित हो गया. इस दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर के बहाने कत्ल किया जा रहा है और पूरा देश देख रहा है इंश्योरेंस सेक्टर के साथ आप क्या कर रहे हैं. इस दौरान शर्म करो, शर्मा के नारे भी सदन में लगते रहे.
 

Advertisement
6:30 PM (3 वर्ष पहले)

साधारण बीमा कारोबार पर हंगामा

Posted by :- Javed Akhtar

शाम 6.26 बजे जैसे ही सदन शुरू हुआ, वेल में खड़े विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे. चेयर की तरफ कागज उड़ाए गए और शर्म करो, शर्म करो की नारेबाजी होने लगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 पेश किया है, जिस पर राज्यसभा में हंगामा हो रहा है.
 

6:25 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में हंगामा

Posted by :- Javed Akhtar

ओबीसी आरक्षण बिल पास होते ही राज्यसभा में साधारण बीमा कारोबार से जुड़ा विधेयक लाया गया, जिस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा देखते हुए सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

6:24 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण बिल पास

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में संविधान (127वां) संशोधन विधेयक, 2021 वोटिंग के जरिए पारित हो गया. लोकसभा से ये बिल 10 अगस्त को पास हो गया था. 
 

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

50 फीसदी आरक्षण की सीमा पर विचार होना चाहिए- केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Javed Akhtar

विपक्ष के सांसदों के विचार आने के बाद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपना जवाब सदन के सामने रखा. उन्होंने कहा 50 फीसदी कैप, जातिगत जनगणना और क्रीमीलेयर के बिंदु उठाए गए.  वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार 50 फीसदी आरक्षण की सीमा पर विचार होना चाहिए, ये सीमा 30 साल पहले लगाई गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2011 में जनगणना हुई थी, जो आंकड़े आए वो बहुत जटिलता से भरे हुए थे. 

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

दो बेचने वाले, दो खरीदने वाले- खड़गे

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिल पर चर्चा में धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव को आगे किया जा रहा है और कांग्रेस को गाली दी जा रही है. खड़गे ने कहा क्योंकि यूपी और अन्य राज्यों में चुनाव है, शायद इसलिए ऐसा हो रहा है. खड़गे ने बिल पर कहा कि 50 परसेंट का कैप हटा दीजिए, एक प्रावधान कर दीजिए ताकि राज्य 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण भी दे सकें. खड़गे ने कहा कि निजीकरण किया जा रहा है. दो बेचने वाले हैं, दो लेने वाले हैं और एक ही राज्य से हैं. इस टिप्पणी के साथ खड़गे ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर को आरक्षण के दायरे में लेकर आइए, हम सब समर्थन करेंगे.

Advertisement
4:39 PM (3 वर्ष पहले)

रामदास आठवले के बयान पर बवाल

Posted by :- Javed Akhtar

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपने अंदाज में कहा कि कांग्रेस कर रही हाय-हाय, मोदी सरकार दे रही लोगों को न्याय. इस दौरान आठवले की एक टिप्पणी पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया और सदन में कुछ देर हंगामा होता रहा.

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

जयप्रकाश निषाद ने किया बिल का स्वागत

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेपी सांसद जयप्रकाश निषाद ने संविधान संशोधन बिल के समर्थन में बोलते हुए कहा कि बाबा साहब के सपनों को पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं और पिछड़ों का विकास कर रहे हैं.

4:22 PM (3 वर्ष पहले)

प्राइवेट नौकरियों में भी दें आरक्षण- बसपा सांसद

Posted by :- Javed Akhtar

बसपा सांसद रामजी ने कहा कि बहन जी मायावती की सोच एससी-एसटी और ओबीसी के उत्थान की है. रामजी ने कहा कि अगर आपकी मंशा इस समाज के उत्थान की है तो एससी-एसटी, ओबीसी को प्राइवेट नौकरियों में भी आरक्षण दें. बाबा साहब की फोटो लगाने से अगर एससी, एसटी और ओबीसी का उत्थान होता तो बसपा संसद से कन्याकुमारी तक फोटो लगा देती.

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

अकाली दल ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

शिरोमणि अकाली दल के सांसद सरदार बलविंदर सिंह भुंडर ने कहा कि हमारी पार्टी बिल का समर्थन करती है. पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र ने राज्य को अधिकार दिए हैं, ऐसा 1947 के बाद हुआ है. आज जो किसान सड़कों पर बैठा है वो गरीब लोग हैं. उन्हें काम नहीं मिल रहा. इसलिए तीन कृषि कानून भी खत्म करें ताकि देश में हालात सुधरें. 

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

IUML सांसद ने उठाया प्राइवेटाइजेशन का मुद्दा

Posted by :- Javed Akhtar

केरल से IUML सांसद अब्दुल वहाब ने कहा कि सारे संस्थानों का प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है, ऐसे में पता नहीं ये आरक्षण कहां जाएगा. अब्दुल वहाब ने बताया कि यूजीसी के डाटा के अनुसार, जेएनयू, डीयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अंदर एक भी प्रोफेसर ओबीसी कोटा ( 1 जनवरी 2020 तक) के तहत नहीं है.
 

Advertisement
3:14 PM (3 वर्ष पहले)

योगी जी से कहिए मेरा एनकाउंटर कर दें- संजय सिंह

Posted by :- Javed Akhtar

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ 15 मुकदमे लिख गए हैं. योगी जी से कहिए मेरा एनकाउंटर करा दें. संजय सिंह ने ये भी कहा कि जो किसान आंदोलन पर बैठा है वो भी पिछड़ा है. जो पिछड़े महंगाई से परेशान हैं उनको नौकरी दीजिए.
 

2:54 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में ओबीसी की 18 हजार नौकरियां खा गई बीजेपी सरकार- संजय सिंह

Posted by :- Javed Akhtar

आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ये वही भारतीय जनता पार्टी है जिसके राज में यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार नौकरियां ओबीसी वर्ग को मिलनी थीं, उनको मात्र 3.8 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, 18 हजार नौकरियां खा लीं. ये राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग वर्ग की रिपोर्ट है. 
 

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

शिवसेना सांसद ने मराठा आरक्षण पर कही ये बात

Posted by :- Javed Akhtar

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम संविधान संशोधन बिल पर चर्चा कर रहे हैं, पेगासस पर शाम को बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस बिल को क्रांतिकारी कहा जा रहा है तो इसका श्रेय महाराष्ट्र को जाता है. लेकिन क्या इस संशोधन के बाद मराठा आरक्षण का रास्ता साफ हो जाएगा, मुझे लगता है नहीं. 
 

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

50% की टोपी को हटाना होगा- मनोज झा

Posted by :- Javed Akhtar

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. 2011 में जातीय जनगणना हुई. मैंने भी कई बार सदन में आंकड़ों के बारे में पूछा, जिस पर जवाब दिया गया कि आंकड़े करप्ट हो गए हैं. कल तो लोकसभा में बीजेपी की सांसद ने भी आंकड़े मांग लिए. 50 फीसदी आरक्षण की सीमा की टोपी को हटाना होगा.
 

2:30 PM (3 वर्ष पहले)

JDU ने की जातीय जनगणना की मांग

Posted by :- Javed Akhtar

जेडीयू सांसद राम नाथ ठाकुर ने बिल का समर्थन किया, साथ ही कहा कि जातीय जनगणना शुरू की जाए ताकि पिछड़ों को असल लाभ मिल सके.

Advertisement
2:18 PM (3 वर्ष पहले)

ओबीसी सूची से यादव, कुर्मी, गुर्जर को बाहर कर देगी बीजेपी- रामगोपाल

Posted by :- Javed Akhtar

समाजवादी पार्टी ने भी बिल का समर्थन किया है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि इस बिल के बाद राज्यों को सूची बनाने का जो अधिकार मिलेगा, उसका तब तक लाभ नहीं मिलेगा जब तक 50 फीसदी का कैप नहीं बढ़ाया जाए. ओबीसी को इस बिल का लाभ तभी मिल सकता है जब लिमिट बढ़ाई जाए. इसके साथ ही जब तक जातीय जनगणना की जाए ताकि सही रूप में आरक्षण लागू हो सके. रामगोपाल यादव ने कहा कि चर्चा इस बात की है जब नई सूची बनेगी तब बीजेपी सरकार यादव, कुर्मी और गुर्जर को सूची से बाहर कर देगी. 
 

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

AIADMK और सीपीएम ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

AIADMK ने बिल का समर्थन किया. पार्टी के सांसद ए. नवनीतकृष्णन ने कहा कि इस बिल को लाने के लिए हम पीएम मोदी का समर्थन करते हैं. वहीं, सीपीएम सांसद इलामारम करीम ने भी बिल का समर्थन किया.
 

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

TRS ने किया बिल का समर्थन, की ओबीसी जनगणना की मांग

Posted by :- Javed Akhtar

तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसद प्रकाश बांडा ने बताया कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. प्रकाश बांडा ने कहा कि 50 फीसदी आरक्षण लिमिट के चलते ज्यादातर मामलों में आरक्षण 20-22 फीसदी ही लागू हो पाता है. हमने हमेशा पिछड़ी जातियों की जनगणना की मांग की है. हम एक बार फिर भारत सरकार से ओबीसी की जनगणना की मांग करते हैं. टीआरएस सांसद ने ये भी कहा, जब भी ओबीसी की बात आती है तो क्रीमिलेयर आ जाता है, 50 फीसदी की लिमिट आ जाती है, ये क्रीमिलेयर कहां से आया, हमारे समाज को ये पता ही नहीं. 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

DMK ने किया संविधान संशोधन बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

DMK सांसद तिरुचि सिवा ने कहा कि हमारी पार्टी इस संविधान संशोधन बिल का समर्थन करती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सरकार संशोधन बिल इसलिए ला रही है, क्योंकि इन्होंने जो किया अब उसे वापस लेना है. तिरुचि सिवा ने 50 फीसदी आरक्षण की लिमिट बढ़ाए जाने की मांग भी सदन में रखी. जातिगत जनगणना तुरंत कराई जानी चाहिए.

1:35 PM (3 वर्ष पहले)

तृणमूल कांग्रेस ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि हम संविधान संशोधन बिल का समर्थन करते हैं, साथ ही ये अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आएं और हमें सुनें. डेरेक ने इस बिल के बहाने सरकार को अयोग्य करार दिया. 

Advertisement
1:26 PM (3 वर्ष पहले)

एससी, एसटी और ओबीसी के लिए काम करेंगे नरेंद्र मोदी-सुशील मोदी

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी के लिए कोई दूसरा काम नहीं करेगा, नरेंद्र मोदी करेंगे. मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया. इसके साथ ही सुशील मोदी ने आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले के आरक्षण पर दिए गए बयान का भी जिक्र सदन में किया.
 

12:48 PM (3 वर्ष पहले)

एक गलती ठीक, दूसरी पर एक शब्द नहीं- सिंघवी

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये संशोधन लाकर एक गलती तो ठीक हो गई है. लेकिन इस गलती को ठीक करने का फायदा क्या होगा. इस संविधान संशोधन में 50 फीसदी आरक्षण सीमा पर एक शब्द भी नहीं बोला गया है. 
सिंघवी ने कहा, ''सब राज्य सूचियां बना लेंगे, लेकिन इन सूचियों का क्या करेंगे. ये सूचियां सिर्फ खाली बर्तन जैसी रहेंगी. 75 प्रतिशत राज्य ऐसे हैं जहां आरक्षण पचास प्रतिशत की सीमा आगे निकल गए हैं. आप उन्हें एक कागजी दस्तावेज दे रहे हैं और एक ऐसा सब्जबाग दिखा रहे हैं जो कानूनी रूप से कार्यान्वित नहीं हो सकता.''

12:41 PM (3 वर्ष पहले)

बिल लाकर गलती सुधार रही सरकार- कांग्रेस

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने संविधान संशोधन बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि 'देर आए, दुरुस्त आए.' उन्होंने कहा कि 2018 में संशोधन लाकर देश के हर राज्य का अधिकार क्षेत्र खत्म कर दिया गया था. एक गलत फैसला लिया गया था, जिसे सुधारने के लिए अब ये संशोधन लाया जा रहा है और बड़ी अजीब बात है कि गलती भी आप करो और बधाई भी आप ही लो. सिंघवी ने कहा कि सेलेक्ट कमेटी ने उस वक्त भी कहा था कि इसमें संशोधन डाल दीजिए, लेकिन तब कहा गया कि इससे केंद्र और राज्य दोनों की सूची कायम रहेगी और बात नहीं मानी गई. सिंघवी ने कहा, ''सरकार ने तो गलती की ही, उच्चतम न्यायालय ने भी बड़ी गंभीर गलती की. उन्होंने इसके मायने, नीयत और उद्देश्य को नजरअंदाज किया.'' 
 

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में ओबीसी बिल पर चर्चा शुरू

Posted by :- Javed Akhtar

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने ओबीसी बिल का राज्यसभा में प्रस्ताव करते हुए चर्चा का आरंभ किया. उन्होंने कहा कि ये संविधान संशोधन राज्यों को ओबीसी सूची तैयार करने का अधिकार देने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य की सूची को समाप्त कर दिया जाता तो लगभग 631 जातियों को शैक्षणिक संस्थान और नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता.
 

12:11 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में होगी ओबीसी बिल पर चर्चा

Posted by :- Javed Akhtar

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में अपील की है कि प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया जाए और ओबीसी से जुड़े संविधान संशोधन बिल पर चर्चा की जाए. जोशी की इस मांग पर पूरा सदन सहमत नजर आया.
 

Advertisement
11:37 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में हंगामे के चलते महज 22 फीसदी काम हुआ- ओम बिरला

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र में कार्यवाही अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही है, निरंतर व्यवधान के कारण महज 22 प्रतिशत उत्पादकता ही रही. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संविधान 127वां संशोधन विधेयक सहित कुल 20 विधेयक पारित किए गए, जबकि 66 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए, सदस्यों ने नियम 377 के अधीन 331 मामले उठाए. ये जानकारी देते हुए ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में होता रहा हंगामा, सदन स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

जिस वक्त सदन में राज्यसभा चेयरमैन दुख जाहिर कर रहे थे, उस वक्त भी विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते रहे. राज्यसभा चेयरमैन ने कहा कि इस तरह मैं सदन नहीं चला सकता और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

11:11 AM (3 वर्ष पहले)

सदन में भावुक हुए राज्यसभा चेयरमैन

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने सदन में कल हुए हंगामे पर दुख जाहिर किया. हंगामे का जिक्र करते हुए नायडू भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ वो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. नायडू ने पूरे सत्र में विपक्ष के रवैये को लेकर अपनी वेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि जब कुछ सदस्य टेबल पर आए तो सदन की गरिमा को चोट पहुंची और मैं पूरा रात नहीं सो पाया. राज्यसभा चेयरमैन ने विपक्ष की लगातार मांग पर ये भी कहा कि आप सरकार को इस बात के लिए फोर्स नहीं कर सकते कि वो क्या करे, क्या नहीं. 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद हैं. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तरफ से वीरभद्र सिंह समेत अन्य चार पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
 

10:50 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों ने बनाई रणनीति

Posted by :- Javed Akhtar

संसद की कार्यवाही में किस तरह आगे बढ़ना है, इसे लेकर विपक्ष ने रणनीति बनाई. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, टीएमसी और आरजेडी समेत विपक्ष के 13 दलों ने बैठक की. इस मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रहे.

Advertisement
10:47 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा चेयरमैन ने की बैठक

Posted by :- Javed Akhtar

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू की गृहमंत्री अमित शाह, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल के बीच बैठक हुई.

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा में दिया कृषि कानूनों पर नोटिस

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में नोटिस दिया है और कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग की है. हुड्डा लगातार इस मसले को राज्यसभा में उठा रहे हैं और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
 

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में हंगामा करने वालों पर होगा एक्शन

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो टेबल पर चढ़े हुए हैं. इस मसले पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि जिन लोगों ने राज्यसभा में हंगामा किया था, उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर विचार चल रहा है.

10:18 AM (3 वर्ष पहले)

पेगासस पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में पेगासस जासूसी विवाद पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है और चर्चा की मांग की है. इस विषय पर लगातार नोटिस दिया जा रहा है लेकिन सरकार की तरफ से चर्चा नहीं की गई है. यही वजह है कि हर सदन में विपक्षी सांसद शोरगुल और हंगामा करते हैं. पेगासस के अलावा कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तेल के बढ़ते दामों पर चर्चा के लिए भी नोटिस दिया है.
 

Advertisement
Advertisement