Parliament monsoon session today: संसद में शोरगुल थम नहीं रहा है. विपक्ष हंगामा कर रहा है, चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन चर्चा हो नहीं पा रही है. सरकार और विपक्ष दोनों का ही दावा है कि वो चर्चा चाहते हैं, लेकिन विपक्ष का मुद्दा पेगासस जासूसी विवाद है. सरकार इस मसले पर चर्चा चाहती नहीं है और विपक्ष पर संसद को बाधित करने का आरोप लगा रहा है. गुरुवार को भी दिनभर पेगासस और किसानों के मुद्दे पर हंगामा होता रहा.
लोकसभा की कार्यवाही 5 बजे फिर से शुरू हुई लेकिन विपक्ष का हंगामा नहीं रुका. इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा है, ''TMC पार्टी द्वारा कल राज्यसभा लॉबी में हुई घटना के बारे में आधा सत्य बताया जा रहा है. कल TMC महिला सांसद द्वारा चैम्बर का कांच तोड़ा गया, जिससे एक महिला सुरक्षा अधिकारी घायल हो गई! अपनी हिंसक विचारधारा के अनुरूप TMC अब इस हिंसा को उचित साबित करने पर लगी है.''
हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा से अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, 2021 पारित हो गया है. ये विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है. इस बिल के पारित होते ही सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही आज लगातार बाधित हो रही है. एक बार फिर सदन को स्थगित किया गया है. सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक स्थगित की गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही 3.40 बजे तक स्थगित कर गई. इससे पहले सदन में अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक पेश किया गया. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने को कहा.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु क्वालिटी प्रबंध आयोग विधेयक, 2021 राज्यसभा से पास हो गया है.
पेगासस जासूसी कांड और अन्य मुद्दों संसद के अंदर तो घमासान चल ही चल रहा है, संसद के बाहर भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में संसद के बाहर रायसीना रोड पर पेगासस और महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर सरकार के विरोध प्रदर्शन किया.
Delhi | Youth Congress protests over issues including fuel price hike and Pegasus at Raisana road. Water cannons were used to disperse the protestors pic.twitter.com/6BRbUNDqeg
— ANI (@ANI) August 5, 2021
केंद्रीय मंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु क्वालिटी प्रबंध आयोग विधेयक, 2021 पेश किया. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बिल के सेक्शन 15 में किसानों से हर्जाने का प्रावधान है जो गलत है.
करीब दो घंटे बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर स्थगित कर दी गई. सदन को अगले दो घंटे यानी शाम 4 बजे तक स्थगित किया गया है.
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि एक तरफ जहां हॉकी में गोल्स का जश्न मना रहा है, वहीं कुछ लोग सेल्फ-गोल कर रहे हैं. ये लोग देश की प्रगति रोकने के लिए सबकुछ कर रहे हैं, संसद को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्यसभा में दिए गए लिखित जवाब में बताया है कि देश की चुराई गई धरोहर में से 75 फीसदी मोदी सरकार के पिछले 7 सालों में वापिस हो गई है.
राज्यसभा में आज सुबह से हंगामा हो रहा है, नारेबाजी हो रही है. कागज फाड़कर भी उछाले गए, जिस पर राज्यसभा उपसभापति ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बावजूद इसके लगातार हंगामा होता रहा. इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. इससे पहले लोकसभा में लगातार हो रहे हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर की. ओम बिरला ने कहा कि देश की जनता मुझसे पूछती है कि संसद क्यों नहीं चल रही, जनता कहती है कि हंगामा कर रहे सांसद उनका करोड़ों रुपया क्यों बर्बाद कर रहे हैं, देश की जनता चाहती है कि संसद परम्पराओं और नियमों से चले, हंगामा कर रहे सांसदों का सदन में व्यवहार उचित नहीं है.
बुधवार को धक्कामुक्की में महिला मार्शल के घायल होने का आरोप है. ये मुद्दा आज उठाया गया. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें सदन की कार्यवाही से बाहर किया गया था, लेकिन जब सदन स्थगित हो गया तब वो अपना सामान लेने अंदर आ रहे थे मगर उन्हें रोका गया. जो नियम के खिलाफ है. इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाब दिया और कहा कि हंगामे पर नहीं, हिंसा पर आपत्ति है. जिस तरह से यहां के सिक्योरिटी अफसर से हाथापाई हुई है और तोड़फोड़ की गई है उस पर आपत्ति है. जिस तरह से आप सदन को हाईजैक करना चाहते हैं उस पर आपत्ति है.
सुबह 11.30 बजे जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात पूरी करने लगे. लेकिन चेयर की तरफ से उन्हें इजाजत नहीं दी गई. इसके तुरंत बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा में भी कुछ देर प्रश्नकाल चला. इस दौरान हंगामा भी होता रहा. विपक्षी सांसद वेल में जाकर नारेबाजी करते रहे. आखिरीकार साढ़े 11 बजे के आसपास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया.
राज्यसभा में भी सदन शुरू होने के कुछ देर बाद जमकर नारेबाजी और शोरगुल हुआ. हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े हुए और उन्होंने पुराने वक्त की याद दिलाई. खड़गे ने कहा कि हम अपनी बात रखने के लिए जो करते हैं वो लोकतांत्रिक तरीका ही है. इसी जगह पर जेटली जी ने कहा था कि डिस्रप्शन इज पार्ट ऑफ डेमोक्रेसी. खड़गे ने अपनी बात भी पूरी नहीं की और सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा में विपक्षी सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं. प्लेकार्ड हाथों लेकर वेल में नारेबाजी कर रहे हैं. चेयर के सामने जमकर नारेबाजी की जा रही है.
ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली पुरुष हॉकी टीम को संसद के दोनों सदनों में बधाई दी गई है. हॉकी टीम के अलावा मुक्केबाज लवलीना को भी सदन में बधाई दी गई.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है.
रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि चाहे पेगासस हो या किसानों का मुद्दा, हम चर्चा चाहते हैं.
पेगासस जासूसी विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सदन शुरू होने से पहले ही कांग्रेस को घेरा. रविशंकर ने कहा कि संसद में कांग्रेस का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा चाहती है. रविशंकर ने कहा कि आज तक कोई प्रथम दृष्टया सबूत नहीं दिया गया कि कोई फोन टैप हुआ है. हम चर्चा करने को तैयार हैं, क्या विपक्ष चर्चा चाहता है. इनका तरीका कीचड़ उछालना और वॉकआउट करना है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद में हंगामे के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसदों को निशाने पर लिया है. नकवी ने कहा है कि वे अपनी हिंसा की विरासत से संसद को कलंकित करने की साजिश कर रहे हैं. वो बंगाल की हिंसा को संसद में दोहराना चाहते हैं. ऐसे सांसदों की सदस्यता खत्म की जानी चाहिए.
कांग्रेस लगातार पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा की मांग कर रही है. हर दिन स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिए जा रहे हैं. आज भी कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की तरफ से पेगासस प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया गया है.