scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 फरवरी 2021, 7:48 PM IST

दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसानों के आंदोलन में जहां चाक-चौबंद सुरक्षा की तेजी दिखाई दे रही है, वहीं संसद में भी किसानों की लड़ाई शुरू हो गई है. मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों ने किसानों की मांग पर चर्चा के लिए जमकर नारेबाजी की. सरकार विरोधी नारे लगाए और कृषि कानून वापस लेने की आवाज उठाई. लेकिन चर्चा नहीं की गई. सुबह से ही हंगामा होता रहा और तीन बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर 12.30 बजे जब सदन शुरू हुआ तो फिर जय जवान, जय किसान के नारे लगने लगे. ये हंगामा देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा

हाइलाइट्स

  • किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
  • किसान विरोधी काले कानून वापसी की नारेबाजी
  • कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने दिया था नोटिस
  • बुधवार सुबह 9 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित
7:48 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

Posted by :- Varun Shailesh
5:17 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर 7 बजे तक स्थगित

Posted by :- Varun Shailesh

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में नारेबाजी करने की जगह नहीं है. अगर आपको चर्चा करनी है, तैयार हैं, हंगामा के लगातार चलने से लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 7:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

 

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार वार्ता को तैयार

Posted by :- Varun Shailesh

लोकसभा की कार्यवाही पांच बजे फिर शुरू हुई. इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने फिर से किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान 150 से ज्यादा किसानों की जान चली गई. ऐसा लगता है कि हम फिर से ब्रिटिश काल में जा रहे हैं. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसान संगठनों से बात कर रही है. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार संसद के अंदर और बाहर किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. आज के प्रश्नकाल में भी किसान के मुद्दे से जुड़े कई सवाल हैं. लेकिन विपक्ष सदन की कार्यवाही का समय बर्बाद कर रहा है.

4:53 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस का फैसला- लोकसभा में किसानों पर हल्ला बोल

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस की संसदीय दल की मंगलवार को बैठक हुई. इसमें फैसला किया गया कि किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस लोकसभा में चर्चा की मांग भी करेगी. पार्टी ने पहले से ही स्थगन प्रस्ताव दिया हुआ है. लोकसभा में विपक्ष किसान आंदोलन का मामला उठाएगा और इससे हंगामे के आसार हैं. 
 

Advertisement
4:32 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून वापस लो, कांग्रेस सांसदों की मांग

Posted by :- Varun Shailesh

कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसद संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. 

4:12 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Varun Shailesh

राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी शाम पांच बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगति कर दी गई. विपक्ष कृषि कानूनों पर बहस कराये जाने की मांग कर रहा है.

 

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

कल सुबह 9 बजे तक राज्यसभा स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में मंगलवार को सुबह से ही भारी हंगामा देखा गया. विपक्षी सांसद किसानों की मांगों पर चर्चा को लेकर आवाज उठाते रहे लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई. 12.30 बजे एक बार फिर जब कार्यवाही शुरू हुई तो जय जवान, जय किसान के नारे लगने लगे. इसके बाद उपसभापति ने कहा कि कल से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करने जा रहे हैं, अभी आप अपनी सीटों पर जाएं. लेकिन विपक्षी सांसद नहीं माने और नारेबाजी करते रहे. ये देखते हुए सदन की कार्यवाही कल सुबह (बुधवार) 9 बजे तक स्थगित कर दी गई.

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा के बाद कांग्रेस ने लोकसभा में भी कृषि कानूनों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी व्हिप कोडिकुनिल सुरेश ने यह स्थगन प्रस्ताव दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने भी राज्यसभा में भी स्थगन प्रस्ताव दिया है और किसानों की मांगों पर चर्चा करने की मांग की है.

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में भी उठेगा किसानों का मुद्दा

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में विपक्षी दल कृषि कानूनों का जमकर विरोध कर रहे हैं, जिसका नतीजा ये हुआ है कि राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को बार-बार स्थगित करनी पड़ी. वहीं, लोकसभा में भी विपक्ष ने किसानों की आवाज उठाने का फैसला किया है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगोतो रॉय ने बताया है कि लोकसभा में भी हमारा विरोध जारी रहेगा, पार्टी के नेतृत्व ने भी इसके लिए हमें परमिशन दे दी है. उन्होंने कहा कि जो किसानों के साथ हो रहा है वह ठीक नहीं है, सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए और कानून वापस लेने चाहिए.

Advertisement
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में आज हंगामा खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है. सुबह से तीसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई है. दरअसल, विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जबकि राज्यसभा चेयरमैन ने चर्चा से इनकार कर दिया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण का हवाला देते हुए कल इस मसले पर चर्चा की बात कही गई है. मगर, विपक्षी सांसद मानने को राजी नहीं हैं और सदन में काले कानून वापस लो और सरकार मुर्दाबाद की नारेबाजी बार-बार की जा रही है. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही तीसरी बार दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

10:37 AM (4 वर्ष पहले)

सुबह 11.30 तक कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

किसानों के मद्दे पर विपक्ष संसद में सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश कर रहा है. कल बजट के बाद आज राज्यसभा में विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की. कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुबह 10.30 बजे जैसे फिर से सदन चालू हुआ, विपक्षी सांसदों ने कृषि कानून विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही एक बार फिर सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
 

10:08 AM (4 वर्ष पहले)

सुबह 10.30 बजे तक कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

किसानों के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी

Posted by :- Javed Akhtar

किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा हो रहा है. विपक्षी सांसदों ने किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की नारेबाजी की. इससे पहले कई विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग के लिए नोटिस दिया लेकिन राज्यसभा चेयरमैन की तरफ से आज चर्चा के लिए इनकार कर दिया गया. इसके बाद विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए और शन्यू काल शुरू हो गया. इसके बाद विपक्षी सांसद सदन में वापस आए और किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए कृषि कानून वापस लेने की नारेबाजी की.


 

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

चेयरमैन ने चर्चा से किया इनकार

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा कि कृषि कानूनों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है, इसलिए अब उसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहें आपके सामने चर्चा का रिकॉर्ड रखा जा सकता है. वेंकैया नाडयू ने कहा कि किसान आंदोलन पर आज नहीं, कल चर्चा होगी, क्योंकि परंपरा के हिसाब से पहले चर्चा लोकसभा में शुरू होगी.

Advertisement
9:26 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद जीवीएल ने उठाया मंदिर का मुद्दा

Posted by :- Javed Akhtar

भारतीय जनता पार्टी के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में शून्य काल का नोटिस दिया है और आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है.
 

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

दिया गया स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Javed Akhtar

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर कई विपक्षी दलों द्वारा राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. आरजेडी सांसद मनोज झा, टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे, डीएमके एमपी तिरुचि सिवा, सीपीएम एमपी ई.करीम ने स्थगन प्रस्ताव दिया है और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.

8:39 AM (4 वर्ष पहले)

किसान के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन फिर जोर पकड़ सकता है. किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्काजाम करने का ऐलान किया है. इस बीच किसानों के मसले को लेकर संसद में हंगामे के आसार है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. इसके अलावा टीएमसी सांसद अर्पिता घोष ने भी नोटिस दिया है. विपक्ष के कई दल भी किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement