18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अब कल संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा. बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है.
कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी. बाकी सांसद आज शपथ ले रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्ष ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर चुके हैं.
लोकसभा में क्या है नंबरगेम?
लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो इस बार तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है. एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई. लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है. वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है. ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं. कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं. सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
इस बीच शरद पवार ने कहा,'सच बताऊं तो मैंने किसी के साथ चर्चा नहीं की है. ऐसी हमेशा की प्रैक्टिस है कि रूलिंग पार्टी के पास स्पीकर की पोस्ट जाति है. विरोधी पार्टी के साथ डिप्टी स्पीकर का पद जाता था. लेकिन पिछले 10 साल से और मोदी सरकार राज में उनको ज्यादा सीटें मिलने के बाद उन्होंने विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद नहीं दिया. हमारी INDIA ब्लॉक के साथ बातचीत हुई. उन्हें मैंने यह सुझाव दिया है कि आप सरकार में बैठे लोगों को अध्यक्ष पद चुनाव निर्विरोध कीजिए. स्पीकर का पद निर्विरोध हो, इसमें हमारी सहमति है. यह संदेश सरकार को दीजिए. साथ ही साथ मैंने यह सुझाव दिया की यह भी बताइए डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए.'
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना स्पीकर प्रत्याशी बनाया है. NDA उम्मीदवार के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने अपने 8 बार के सांसद और केरल कांग्रेस के नेता के सुरेश को मैदान में उतारा है. मंगलवार को कांग्रेस ने ऐलान किया कि के. सुरेश INDIA ब्लॉक से स्पीकर का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, इस ऐलान को लेकर अब INDIA गठबंधन के अंदर ही आम सहमति बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीएमके, शिवसेना, शरद पवार (एनसीपी) और INDIA अलायंस की अन्य प्रमुख पार्टियों ने के. सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हालांकि, टीएमसी ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. वे ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
कांग्रेस ने INDIA गठबंधन की तरफ से स्पीकर पद के लिए के. सुरेश के नाम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इसे लेकर INDIA गठबंधन में एकराय बनती नहीं दिख रही है. टीएमसी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में टीएमसी से कोई सलाह नहीं ली गई. बयान दिए जाने से पहले INDIA ब्लॉक के साथ कोई परामर्श नहीं किया गया और न ही कोई सामूहिक फैसला लिया गया है.
देश के इतिहास में पहले बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. एनडीए की तरफ से जहां ओम बिरला स्पीकर प्रत्याशी होंगे तो वहीं INDIA ब्लॉक की तरफ से के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों ही नेता अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. अब कल लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,'विपक्ष के पास राजनाथ सिंह का कॉल आया था. उन्होंने कहा कि स्पीकर पद पर विपक्ष को समर्थन करना चाहिए और एक राय बनानी चाहिए. हमने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कॉल बैक करेंगे. लेकिन वो कॉल अभी तक नहीं आया. मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलेगा, तब ही हम समर्थन करेंगे.'
लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार का नाम लगभग तय कर लिया गया है. एनडीए ओम बिरला का नाम ही स्पीकर के पद के लिए आगे बढ़ाने जा रहा है. ओम बिरला करीब 11.30 बजे स्पीकर पद के लिए पर्चा भरेंगे. पर्चा अलग-अलग सेट में भरा जाएगा.
लोकसभा स्पीकर के नाम के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओम बिरला के बीच अहम बैठक चल रही है. इस मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओम बिरला के बीच बैठक हुई है. आज दोपहर 12 बजे एनडीए उम्मीदवार का नामांकन होगा. जल्द ही नाम का ऐलान हो सकता है. विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिए जाने पर सहमति बन गई है.
बीजेपी सांसद ओम बिरला संसद पहुंच गए हैं. बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीते हैं. वे निर्वतमान स्पीकर हैं.
IUML पार्टी के सांसद ईटी मुहम्मद बशीर ने कहा, यदि स्पीकर को सर्वसम्मति से चुना जा सकता है तो यह सबसे अच्छा है. डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है. यह लोकतंत्र में एक बहुत ही स्वस्थ परंपरा है. मेरी राय यह है कि आइए स्पीकर के मुद्दे पर चर्चा करें. विपक्षी दलों को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाना चाहिए और यह एक स्वस्थ परंपरा होगी.
लोकसभा स्पीकर को लेकर एनडीए की कवायद रंग लाई है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच सहमति बन गई है. लोकसभा स्पीकर पर एनडीए का उम्मीदवार होगा. विपक्ष स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा. सूत्रों का कहना था कि स्पीकर के नाम पर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनती है तो डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष दिया जा सकता है. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
सूत्रों का कहना है कि स्पीकर के नाम पर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनती है तो डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष दिया जा सकता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इसे लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों का कहना था कि राजनाथ और रिजिजू ने लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों पर आम सहमति बनाने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और टीएमसी प्रमुख ममता बेनर्जी से बात की है. इसके अलावा, एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओ से भी बातचीत की गई है. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार का आज नामांकन होगा. सुबह 11:30 बजे एनडीए के सभी नेता संसद भवन में इकट्ठा होंगे. उसके बाद सभी नेता एक साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो इस बार तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है. एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई. लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है. वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है. ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं. कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं. सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
अगर ऐसा सीन बनता है कि लोकसभा स्पीकर के लिए विपक्ष भी उम्मीदवार उतार दे तो ऐसा पहली बार होगा जब इस पद के लिए चुनाव की नौबत आएगी. ऐसा हुआ तो आम सहमति से स्पीकर चुनने की अब तक चली आ रही परंपरा भी टूट जाएगी. आजादी के बाद से अब तक लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है. स्पीकर का पद सत्ताधारी दल और डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष के पास रहता है.
इस बार अगर इन पदों के लिए चुनाव की नौबत आती है तो भी एनडीए की जीत सुनिश्चित है. अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि जब संख्याबल सत्ताधारी एनडीए के पक्ष में है. ये जानते हुए भी विपक्ष उम्मीदवार उतारने की बात कर रहा है तो उसके पीछे संसद से एक संदेश देने की रणनीति है. चुनाव नतीजों के बाद से ही विपक्ष यह कहता रहा है कि इस बार सरकार को खुली छूट नहीं देंगे. विपक्ष परंपरा का हवाला देते हुए डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहा है और उम्मीदवार उतारने के पीछे भी यही संदेश देने की रणनीति हो सकती है.
लोकसभा स्पीकर का चुनाव पक्ष और विपक्ष, दोनों के लिए ही अहम है. बीजेपी की रणनीति जहां स्पीकर चुनाव के जरिए यह संदेश देने की होगी कि एनडीए के सभी घटक दल मजबूती से साथ हैं और गठबंधन में किसी तरह का कोई विरोधाभास नहीं है. वहीं, विपक्ष की रणनीति यह है कि स्पीकर चुनाव के बहाने सरकार को डिप्टी स्पीकर का पद उसे देने के लिए मजबूर किया जाए.
लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए प्रत्याशी आज 12 बजे नामांकन करेंगे. बता दें कि आज नामांकन करने का आखिरी दिन है. कल स्पीकर का चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PM मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को दिया डिनर, उपराष्ट्रपति धनखड़ भी हुए शामिल
गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार देर रात बैठक की. बैठक में नए लोकसभा अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा की गई.