scorecardresearch
 

Parliament Winter session: शीतकालीन सत्र से पहले BJP ने बनाई रणनीति, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

सरकार के खिलाफ विपक्ष भी लामबंद हो गया है. कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक 29 नवम्‍बर को सुबह 10 बजे बुलाई है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन के लिए कांग्रेस ने दोनों सदनों के लिए व्हिप जारी किया है.

Advertisement
X
 Winter session of parliament 2021
Winter session of parliament 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी की बैठक
  • कांग्रेस ने दोनों सदनों के लिए जारी किया व्हिप

संसद के शीतकालीन सत्र (Winter session 2021) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्‍गज नेताओं की शुक्रवार को बैठक हुई, ये बैठक केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई. जहां कृषि बिल वापसी के बाद संसद में किन मुद्दों पर विपक्ष को जवाब दिया जाएगा, इस बात पर चर्चा हुई. कृषि बिल वापसी के बाद बीजेपी की रणनीति क्‍या रहेगी? संसद में विपक्ष के रुख पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कैसे जवाब देंगे. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे. 

Advertisement

विपक्ष भी लामबंद, कांग्रेस की 29 को मीटिंग 
वहीं सरकार के खिलाफ विपक्ष भी लामबंद हो गया है. कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक 29 नवंबर को सुबह 10 बजे बुलाई है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन के लिए कांग्रेस ने राज्यसभा में व्हिप जारी है. वहीं लोकसभा के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी कर दी गई है. जिसमें अपने सांसदों से संसद में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. 

इससे पहले गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्‍व में 10 जनपथ पर कांग्रेस की स्ट्रैटेजी ग्रुप की बैठक हुई थी. बैठक में राहुल गांधी और दूसरे बड़े पार्टी नेता शामिल हुए. इस बैठक में गुरुवार को  18 प्‍वाइंट पर चर्चा हुई थी. इनमें 4 मुद्दे ऐसे रहे, जिन पर कांग्रेस मोदी सरकार पर संसद के शीतकालीन सत्र में हल्‍ला बोलेगी.

Advertisement

केंद्र सरकार ने 3 कृषि कानून वापस लेने का फैसला कर दिया है. ऐसे में  शीतकालीन सत्र में MSP पर अलग कानून बनें, MSP कानून पर मुहर भी लगे और ये पास हो जाए. इस पर कांग्रेस का सबसे ज्‍यादा फोकस रहेगा. वहीं कांग्रेस शीतकालीन सत्र में गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्‍तीफे की भी मांग करेगी. वहीं महंगाई पर भी कांग्रेस केंद्र सरकार को संसद में घेरेगी. भारत और चीन में जो विवाद की खबरें हाल में सामने आई थी, इस पर भी कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement