संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां और अंतिम दिन रहा. आज संसद के एजेंडे में बहुत सी चर्चाएं और सवाल जवाब होने थे. लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज शुरू नहीं किया गया. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इस सत्र के कामकाज का ब्यौरा देते हुए यह भी बताया कि हंगामे की वजह से 18 घंटे, 48 मिनट बर्बाद हुए. राज्यसभा में भी काम काज की शुरुआत होने से पहले ही सभापति वेंकैया नायडू ने कार्यवाही रोक दी. वंदेमातरम के बाद, दोनों ही सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए.
राज्यसभा में मंत्री अपने वक्तव्य पेश कर रहे थे. लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जैसे ही बोलना शुरू किया, सभापति वेंकैया नायडू ने उनका विरोध किया और सभी को क्रिसमस और आने वाले त्योहारों की बधाई दी. वंदेमातरम के बाद, राज्यसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र का अब तक का लेखा-जोखा संसद में पेश किया. वंदे मातरम के बाद, लोकसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई
शीतकालीन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में मौजूद हैं. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वे संसद में नहीं आते हैं.
राज्यसभा में सभा पटल पर पत्र रखे जा रहे हैं. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला शीतकालीन सत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जानबूझकर 12 सांसदों को निलंबित किया, ताकि बिल आसानी से पास हो सकें. हमने सरकार से निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया था जिससे सदन सुचारू रूप से चल सके, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
Govt deliberately suspended the 12 MPs so that the bills could be passed easily. We requested the government to revoke suspension so that the House can run smoothly but they refused: Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/VvEsCo32TP
— ANI (@ANI) December 22, 2021
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन आज निलंबित सांसदों के साथ गांधी प्रतिमा पर धरना देंगे. कल उन्हें उनके व्यवहार के चलते संसद के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया था.
Delhi | TMC MP Derek O'Brien (file pic) to join the 12 suspended MPs in their protest at Gandhi statue in Parliament today
— ANI (@ANI) December 22, 2021
He was suspended from Rajya Sabha yesterday for the remaining part of the current Session for 'unruly behaviour' in the House pic.twitter.com/eLhrwSmeP2
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न मुद्दों और सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, पियूष गोयल, किरेन रिजिजू, अनुराग सिंह ठाकुर और नितिन गडकरी शामिल हैं.