शीतकालीन सत्र अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है. सत्र का आज 11वां दिन रहा. संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले को भी आज 20 साल हो गए हैं. इस दिन शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद परिसर में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सरकार ने राज्यसभा में सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल के विस्तार पर अध्यादेशों को बदलने के लिए 2 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. दोनों पर मंगलवार को एक साथ बहस होगी.
सरकार ने राज्यसभा में सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल के विस्तार पर अध्यादेशों को बदलने के लिए 2 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. दोनों पर मंगलवार को एक साथ बहस होगी.
लोकसभा में 'नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021' पर चर्चा जारी है.
राज्यसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 को राज्यसभा ने लौटा दिया है.
एयर इंडिया के पायलटों के वेतन में कटौती के सवाल पर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कहा, 'वित्तीय संकट को देखते हुए, जो कोविड की वजह से और बढ़ गया था, एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के भत्तों को रेशनलाइज़ किया था. महामारी की शुरुआत के बाद से, उनके वेतन का कोई भी हिस्सा रोका नहीं गया है. पायलटों को हर महीने सैलरी दी जा रही है. एयर इंडिया के सभी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए जुलाई, 2020 में रोके गए औद्योगिक महंगाई भत्ते को 01.07.2021 से बहाल कर दिया गया है.'
लोकसभा में 'नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021' पेश किया गया है. सदन में इस बिल पर चर्चा की जा रही है.
राज्यसभा में, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 पर चर्चा की जा रही है. यह बिल 8 दिसंबर को लोकसभा से पास हो गया था.
लोकसभा में नियम 377 के अधीन मामले उठाए जा रहे हैं. नियम 377 के तहत, सामान्य लोक हित के मामले उठाए जाते हैं. वर्तमान में प्रतिदिन 20 सदस्यों को नियम 377 के अधीन मामले उठाने की अनुमति दी जाती है.
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल पेश करने के बाद ही, राज्यसभा में एक बार फिर विपक्ष के नता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति से सांसदों के निलंबन मामले पर विचार करने को कहा. हालांकि उनकी बात नहीं मानी गई.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. 12 सांसदों के निलंबन मामले पर, आज सुबह से राज्यसभा का कामकाज बाधित रहा था. फिलहाल, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल को चर्चा के लिए पेश किया गया है. विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया बिल.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान की सुरक्षा खतरे में है. जब उन्होंने सरकार से सवाल किया कि प्रधानमंत्री का ट्विटर एकाउंट सेफ नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी. यह देश की सुरक्षा का मामला है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि सीबीएसई की 10वीं की पाठ्यपुस्तक में एक बेहद आपत्तिजनक पैसेज है, जिसमें लिख गया है - 'महिलाओं को स्वतंत्रता, सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की वजह से मिल रही है'. साथ ही,यह भी लिखा है कि 'पत्नियों ने अपने पति की बात माननी बंद कर दी है और यही मुख्य कारण है कि बच्चे और नौकर अनुशासित हैं.' सोनिया गांधी ने इसकी निंदा करते हुए और शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई से इसपर माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस आपत्तिजनक कंटेंट को जल्द से जल्द हटाया जाए. उन्होंने सीबीअसई पाठ्यक्रम में, जे़ंडर सेंसिटिविटी स्टैंडर्ड की समीक्षा करने की मांग भी की है.
लोकसभा में भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू के लिए दो सदस्यों के निर्वाचन का प्रस्ताव पेश किया गया.
12 सांसदों के निलंबन मामले पर, राज्यसभा एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी. 12 बजे सभा दोबारा शुरू हुई लेकिन प्रश्नकाल शुरू होते ही सांसदों के निलंबन पर विपक्ष फिर से हंगामा करने लगा. कार्यवाही में अवरोध के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सरकार ने जानकारी दी कि पिछले 3 सालों में महाराष्ट्र के 15.5 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी गई. इसमें 3.2 लाख लोग आदिवासी हैं. स्किल ट्रेनिंग के लिए, पिछले 3 सालों में महाराष्ट्र को 90 करोड़ रुपए दिए गए.
लोकसभा में सांसद शिक्षा क्षेत्र में लैंगिक समानता पर सरकार से सवाल कर रहे हैं.
राज्यसभा में एक बार फिर 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया गया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा कि हमारी बात सुनी नहीं जा रही हम राज्यसभा से वॉकआउट कर रहे हैं. सभापति ने कहा कि इस तरह से सभा की कार्यवाही नहीं चल सकती और उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में संसदीय समितियों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं.
आज शीतकालीन सत्र अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है. सत्र का आज 11वां दिन है. संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले को भी आज 20 साल हो गए हैं. इस दिन शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद परिसर में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. वहीं राज्यसभा और लोकसभा दोनों में इस घटना में शहीद हुए वीरों को याद किया गया और मौन रखा गया.