scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र का 11वां दिन खत्म, राज्यसभा से लौटाया गया HC-SC जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 दिसंबर 2021, 10:44 PM IST

Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन रहा. 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का धरना आज भी जारी है. सरकार ने राज्यसभा में सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल के विस्तार पर अध्यादेशों को बदलने के लिए 2 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. दोनों पर एक साथ बहस होगी.

शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है

शीतकालीन सत्र अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है. सत्र का आज 11वां दिन रहा. संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले को भी आज 20 साल हो गए हैं. इस दिन शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद परिसर में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सरकार ने राज्यसभा में सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल के विस्तार पर अध्यादेशों को बदलने के लिए 2 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. दोनों पर मंगलवार को एक साथ बहस होगी. 

10:44 PM (3 वर्ष पहले)

2 विधेयकों को सूचीबद्ध किया

Posted by :- Tirupati Srivastava

सरकार ने राज्यसभा में सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल के विस्तार पर अध्यादेशों को बदलने के लिए 2 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. दोनों पर मंगलवार को एक साथ बहस होगी. 

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021 पर चर्चा जारी

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में 'नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021' पर चर्चा जारी है.

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 लौटाया गया

Posted by :- Parul Chandra

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 को राज्यसभा ने लौटा दिया है. 

Advertisement
4:48 PM (3 वर्ष पहले)

पायलटों को हर महीने दी जा रही है सैलरी- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Parul Chandra

एयर इंडिया के पायलटों के वेतन में कटौती के सवाल पर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कहा, 'वित्तीय संकट को देखते हुए, जो कोविड की वजह से और बढ़ गया था, एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के भत्तों को रेशनलाइज़ किया था. महामारी की शुरुआत के बाद से, उनके वेतन का कोई भी हिस्सा रोका नहीं गया है. पायलटों को हर महीने सैलरी दी जा रही है. एयर इंडिया के सभी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए जुलाई, 2020 में रोके गए औद्योगिक महंगाई भत्ते को 01.07.2021 से बहाल कर दिया गया है.'

3:04 PM (3 वर्ष पहले)

नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021 पेश

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में 'नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021' पेश किया गया है. सदन में इस बिल पर चर्चा की जा रही है.

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 पर चर्चा

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 पर चर्चा की जा रही है. यह बिल 8 दिसंबर को लोकसभा से पास हो गया था.

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू, नियम 377 के अधीन मामले

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में नियम 377 के अधीन मामले उठाए जा रहे हैं. नियम 377 के तहत, सामान्‍य लोक हित के मामले उठाए जाते हैं. वर्तमान में प्रतिदिन 20 सदस्‍यों को नियम 377 के अधीन मामले उठाने की अनुमति दी जाती है.

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में एक बार फिर विपक्ष की बात नहीं मानी गई

Posted by :- Parul Chandra

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल पेश करने के बाद ही, राज्यसभा में एक बार फिर विपक्ष के नता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति से सांसदों के निलंबन मामले पर विचार करने को कहा. हालांकि उनकी बात नहीं मानी गई.

Advertisement
2:01 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. 12 सांसदों के निलंबन मामले पर, आज सुबह से राज्यसभा का कामकाज बाधित रहा था. फिलहाल, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल को चर्चा के लिए पेश किया गया है. विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया बिल.

1:09 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

हिंदुस्तान की सुरक्षा खतरे में है- अधीर रंजन चौधरी

Posted by :- Parul Chandra

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान की सुरक्षा खतरे में है. जब उन्होंने सरकार से सवाल किया कि प्रधानमंत्री का ट्विटर एकाउंट सेफ नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी. यह देश की सुरक्षा का मामला है.  

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने की शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई से माफी की मांग

Posted by :- Parul Chandra

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि सीबीएसई की 10वीं की पाठ्यपुस्तक में एक बेहद आपत्तिजनक पैसेज है, जिसमें लिख गया है - 'महिलाओं को स्वतंत्रता, सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की वजह से मिल रही है'. साथ ही,यह भी लिखा है कि 'पत्नियों ने अपने पति की बात माननी बंद कर दी है और यही मुख्य कारण है कि बच्चे और नौकर अनुशासित हैं.' सोनिया गांधी ने इसकी निंदा करते हुए और शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई से इसपर माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस आपत्तिजनक कंटेंट को जल्द से जल्द हटाया जाए. उन्होंने सीबीअसई पाठ्यक्रम में, जे़ंडर सेंसिटिविटी स्टैंडर्ड की समीक्षा करने की मांग भी की है.

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय विज्ञान संस्थान के लिए दो सदस्यों का निर्वाचन प्रस्ताव

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू के लिए दो सदस्यों के निर्वाचन का प्रस्ताव पेश किया गया.

Advertisement
12:05 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

12 सांसदों के निलंबन मामले पर, राज्यसभा एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी. 12 बजे सभा दोबारा शुरू हुई लेकिन प्रश्नकाल शुरू होते ही सांसदों के निलंबन पर विपक्ष फिर से हंगामा करने लगा. कार्यवाही में अवरोध के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

11:34 AM (3 वर्ष पहले)

पिछले 3 सालों में महाराष्ट्र के 15.5 लाख लोगों को दी गई स्किल ट्रेनिंग

Posted by :- Parul Chandra

सरकार ने जानकारी दी कि पिछले 3 सालों में महाराष्ट्र के 15.5 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी गई. इसमें 3.2 लाख लोग आदिवासी हैं. स्किल ट्रेनिंग के लिए, पिछले 3 सालों में महाराष्ट्र को 90 करोड़ रुपए दिए गए.

11:22 AM (3 वर्ष पहले)

शिक्षा क्षेत्र में लैंगिक समानता पर सरकार से सवाल

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में सांसद शिक्षा क्षेत्र में लैंगिक समानता पर सरकार से सवाल कर रहे हैं.

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, सभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में एक बार फिर 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया गया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा कि हमारी बात सुनी नहीं जा रही हम राज्यसभा से वॉकआउट कर रहे हैं. सभापति ने कहा कि इस तरह से सभा की कार्यवाही नहीं चल सकती और उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में संसदीय समितियों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं.

Advertisement
11:03 AM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

आज शीतकालीन सत्र अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है. सत्र का आज 11वां दिन है. संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले को भी आज 20 साल हो गए हैं. इस दिन शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद परिसर में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. वहीं राज्यसभा और लोकसभा दोनों में इस घटना में शहीद हुए वीरों को याद किया गया और मौन रखा गया.

Advertisement
Advertisement