प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर आज संसद की मुहर भी लग गई. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कृषि कानूनों की वापसी का बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया.
राज्यसभा से 12 सांसदों को उनके बर्ताव की वजह से निलंबित कर दिया गया है. ये सांसद अब शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इन सांसदों पर मानसून सत्र के दौरान की गई बदसलूकी को लेकर कार्यवाई की गई. इनमें कांग्रेस के 6, टीएमसी के 2, शिवसेना के 2 सांसद शामिल हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही कल, 30 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल को लेकर काफी हंगामा हुआ और बिल पास कर दिया गया था. दोपहर 2 बजे के बाद लोकसभा की कार्ययवाही फिर शुरू हुई लेकिन 30 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कृषि कानून वापसी बिल पर लोकसभा में मुहर लगने के बाद, राज्यसभा में भी बिल पास कर दिया गया है. सदन में इसपर काफी हंगामा हुआ था. फिलहाल, आधे घंटे के लिए राज्यसभा को फिर से स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू कर दी गई है. राज्यसभा में कृषि कानून वापसी बिल पेश किया गया. बिल पर चर्चा जारी है.
राज्यसभा ने एमएसपी कानून, त्रिपुरा हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष द्वारा पेश किए गए व्यावसायिक नोटिस के निलंबन को खारिज कर दिया. सभा में हंगामे के बाद, राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
तीनों कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पास हो गए हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश किया था बिल. आज ही राज्यसभा में पेश हो सकता है बिल.
बिल पेश करने के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद, लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पेश हो गया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिल पेश किया.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्ष के हंगामे के बाद, लोकसभा कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थिगत कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा भी एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है.
विपक्ष के हंगामे के बाद, लोकसभा कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वेल में आकर हंगामा किया.
किसानों के मुद्दे को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विपक्ष ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों के लिए एमएसपी और वेल्फेयर स्कीम की मांग की जा रही है. विपक्ष एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस प्रदर्शन में शामिल हैं.
संसद की कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर खुली चर्चा करने के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है और आजादी के अमृत महोत्सव में हम ये भी चाहेंगे कि संसद में सवाल भी हो, शांति भी हो. हम चाहते हैं संसद में सरकार के खिलाफ, नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज प्रखर होनी चाहिए हो, लेकिन संसद की गरिमा, स्पीकर की गरिमा, इन सबके विषय में हम वो आचरण करें जो आने वाले दिनों में युवा पीढ़ियों के काम आए.