आज संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन था. पर्सनल डेटा संरक्षण बिल 2019 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट आज दोनों सदनों में पेश की जानी थी. लोकसभा में जैव विविधता संशोधन बिल 2021 पेश किया गया. नियम 193 के तहत मंहगाई के मुद्दे और जलवायु परिवर्तन पर आज महत्वपूर्ण चर्चा की जानी थी. राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर भी विचार किया जाना था. राज्यसभा में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पैदा हुए हालातों पर चर्चा शुरू तो हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों ही सदनों में कामकाज नहीं हो सका. और संसद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने संसद में सड़क के गड्ढ़ों की वजह से होने वाले हादसों की जानकारी दी. मंत्रालय का कहना है कि गड्ढ़ों की वजह से, देश में 2019 में 4,775 हादसे हुए, जबकि 2020 में 3,564 सड़क हादसे हुए.
विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही 17 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में जैव विविधता संशोधन बिल 2021 पेश किया गया.
संसद की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. राजयसभा में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चर्चा शुरू ही हुई थी कि विपक्ष का हंगामा फिर शुरू हो गया. उपसभापति ने समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर सदन की कार्यवाही 17 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि प्रधानमंत्री लखीमपुर मामले पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहे हैं. एसआईटी की रिपोर्ट के बावजूद भी अगर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है, तो हमें यही कहना पड़ेगा कि प्रधनमंत्री उन्हें बचा रहे हैं. सभापति ने हमारी अपील नहीं सुनी और अचानक सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.
PM is not taking any action. If no action is being taken despite the SIT report then we have to say that the PM is protecting him. Chairman didn't listen to our appeal & suddenly adjourned the House: Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/A6I1ngbsKN
— ANI (@ANI) December 16, 2021
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि हमने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राज्यसभा में, नियम 267 के तहत नोटिस दिया था. हम वहां हुई घटना पर चर्चा करना चाहते थे. एसआईटी ने साफ कहा कि किसानों की हत्या पूर्व नियोजित थी. यह एक साजिश थी. यह एक हत्या थी.
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने अपडेट की हुई चार्जशीट दाखिल की है. इसकी निगरानी एक रिटायर्ड जज द्वारा की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जांच ठीक से चल रही है. गृह राज्य मंत्री का बेटा इसमें शामिल है और वह खुद साजिशकर्ता था. उसने अपने 13 दोस्तों के साथ मिलकर, किसानों की हत्या की थी. हम इसे संसद के सामने लाना चाहते थे. हमने सभापति से आग्रह भी किया और सुबह नेटिस भी भेजा था.
उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अजय मिश्र ने एक बार किसानों से कहा था कि वह अपना 'सत्याग्रह' तोड़ दें, नहीं तो उन्हें दो मिनट में ऐसा करना आता है. हो सकता है कि मंत्री जी के बेटे ने इसपर अमल कर दिया हो.
Police have filed an updated chargesheet. Its supervision is being done by a retired judge to ensure that the inquiry goes on properly. Son of MoS Home is involved & he himself was the conspirator. He along with 13 of his friends killed the farmers: LoP in RS, Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/eCA1FFQgjv
— ANI (@ANI) December 16, 2021
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच चल रही है. संसद में चर्चा की जाती है. हम विपक्ष से रचनात्मक सुझाव लेना चाहते हैं. हम उन्हें चर्चा के लिए बुलाते हैं, लेकिन वे मना कर देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव में बहुत समय बाकी है. लोकसभा चुनाव के समय हम भी 'खेला' करेंगे, आप भी ऐसा ही करें, लेकिन संसद की कार्यवाही फिलहाल होने दें.
There is a lot of time left in the 2024 elections. We will also do 'Khela' at the time of the Lok Sabha election, you also do the same, but let parliament discussions take place now: Pralhad Joshi, Minister of Parliamentary Affairs
— ANI (@ANI) December 16, 2021
संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने, राज्यसभा से निलंबित किए गए 12 सांसद धरने पर बैठ हैं. विपक्षी सांसद, लखीमपुर खीरी मामले पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
Delhi: Suspended Rajya Sabha MPs continue their protest at Gandhi Statue on Parliament premises and demand the resignation of MoS Home Ajay Misra Teni over the Lakhimpur Kheri incident. pic.twitter.com/qZIisUFX8Y
— ANI (@ANI) December 16, 2021
लखीमपुर खीरी कांड पर विपक्ष, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह पूरा मामला सबजुडिस है, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रहा है. राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन सांसदों को अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए. जिस ढंग से उन्होंने हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ व्यवहार किया वह उचित नहीं था.
कल की तरह आज भी विपक्ष संसद में प्रदर्शन कर रहा है. दोनों ही सदनों में हंगामा किया गया. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले पर मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग की, तो उधर राज्यसभा में विपक्ष ने शून्य काल शुरू ही नहीं होने दिया. संसद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे हैं.
लोकसभा में राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले को उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले पर हमें बोलने दिया जाए. राहुल गांधी ने मंत्री के इस्तीफ की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह अपराधी है, इन्हें सरकार से निकाल देना चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए.
We should be allowed to speak about the murder that was committed in Lakhimpur Kheri, where there was an involvement of the Minister & about which it has been said that it was a conspiracy. The Minister who killed farmers should resign and punished: Rahul Gandhi in Lok Sabha pic.twitter.com/BMnhJzL4BN
— ANI (@ANI) December 16, 2021
विजय दिवस पर दोनों सदनों में वीर सैनिकों को याद किया गया. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है, जबकि संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पेश किए जा रहे हैं