scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Winter Session: संसद में भड़कीं जया बच्चन, सरकार को दिया श्राप-'आपके बुरे दिन जल्द आएंगे'

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 दिसंबर 2021, 7:06 PM IST

Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन था. 12 सांसदों के निलंबन मामले पर सरकार ने विपक्ष की 4 पार्टियों को बातचीत का न्योता दिया था, लेकिन विपक्ष को न्योता मंज़ूर कर दिया.

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 16वां दिन संसद के शीतकालीन सत्र का आज 16वां दिन

आज संसद के शीतकालीन सत्र का 16वां दिन था. लोकसभा में आज निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 पास हो गया. अनुपूरक अनुदान मांगों 2021-22 के दूसरे बैच पर चर्चा की गई. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पेश किया और बिल पास हुआ. राज्यसभा में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पैदा हुए हालातों पर आगे की चर्चा हुई. नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा के बाद मुहर लगा दी गई. मध्यस्थता को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने से संबंधित विधेयक पास किया गया. आज जया बच्चन संसद में सरकार पर हमलावर रहीं. उन्होंने सरकार को श्राप देते हुए कहा- 'आपके बुरे दिन जल्दी आएंगे.' 

7:02 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने व्हिप जारी किया

Posted by :- Parul Chandra

कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया. 

5:45 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही 21 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) बिल 2021 पास

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा से पास हुआ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) बिल 2021.

5:30 PM (3 वर्ष पहले)

नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) बिल पर वोटिंग

Posted by :- Parul Chandra

नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की गई. अब बिल पर वोटिंग की जा रही है.

Advertisement
5:01 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही है.

4:25 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष का जोरदार हंगामा, राज्यसभा 5 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

सांसदों के हंगामे के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

3:48 PM (3 वर्ष पहले)

संसद में दिग्विजय सिंह ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Posted by :- Parul Chandra

नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करते हुए, दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो सरकार नियमों का पालन कर रही है और न राज्यसभा में नियमों का पालन किया जा रहा है. 2014 से एक बिल जिसमें क्लैरिकल गलती बताई जा रही है, इसका पता लगाने के लिए सरकार को 6 साल लगे. सरकार की मिली भगत से इस बिल को विलंबित किया गया. इसके बाद, दिग्विजय सिंह ने 12 निलंबित सांसदों और लखीमपुर खीरी मामले पर मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा जब तक सरकार मंत्री को बर्खास्त नहीं करती विपक्ष ऐसे ही प्रदर्शन करता रहेगा.

3:40 PM (3 वर्ष पहले)

नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर भी विचार किया जा रहा है.

3:16 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

विपक्षी सासंदों के हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही 21 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
3:15 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा से पास हुआ निर्वाचन विधि संशोधन बिल 2021

Posted by :- Parul Chandra

निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा से पास हो गया है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश किया था. इस बिल में चुनाव प्रक्रिया को आधार से जोड़ने का प्रावधान है.

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा की जा रही है. विपक्ष का हंगामा जारी है.

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 2.45 तक स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

सांसदों के हंगामे के बाद, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

2:34 PM (3 वर्ष पहले)

विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पास

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा से विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पास हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया गया था बिल. 

2:31 PM (3 वर्ष पहले)

सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में नहीं आए विपक्षी नेता

Posted by :- Parul Chandra

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि 12 निलंबित राज्यसभा सांसदों को अपनी गलती माननी चाहिए और सभापति से बात करनी चाहिए. आज सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी नेता नहीं आए. विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने नहीं देना चाहता. कार्यवाही में व्यवधान डालना ही इनका मंत्र है. 

 

Advertisement
2:15 PM (3 वर्ष पहले)

अनुपूरक अनुदान मांगों 2021-22 के दूसरे बैच पर चर्चा

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में अनुपूरक अनुदान मांगों 2021-22 के दूसरे बैच पर चर्चा की जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मामले पर अपने विचार रख रही हैं.

2:13 PM (3 वर्ष पहले)

मीडिएशन बिल 2021 राज्यसभा में पेश किया गया

Posted by :- Parul Chandra

मध्यस्थता को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने से संबंधित विधेयक (The Mediation Bill, 2021) राज्यसभा में पेश किया गया.

2:10 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा हो रही थी, लेकिन विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

'हाउस को ऑडर में रखने क ज़िम्मेदारी सरकार की होती है, विपक्ष की नहीं'- राहुल गांधी

Posted by :- Parul Chandra

राहुल गांधी से कहा गया कि सरकार का कहना है कि हाउस ऑर्डर में नहीं आता है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो रही है. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि हाउस को ऑडर में रखने क ज़िम्मेदारी सरकार की होती है, विपक्ष की नहीं.

 

12:20 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

 

Advertisement
12:13 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में पेश किया गया निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया. इस बिल के अंतर्गत, चुनाव प्रक्रिया को आधार से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है.

12:03 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा की कार्यवाही शुरू. सदन पटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.

11:48 AM (3 वर्ष पहले)

पूरे देश के स्कूलों में पढ़ाई जाए श्रीमदभगवत गीता- गोपाल चिन्नैया शेट्टी

Posted by :- Parul Chandra

महाराष्ट्र से सांसद गोपाल चिन्नैया शेट्टी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद श्रीमदभगवत गीता पढ़ें जिससे अच्छे से काम कर सकें. उन्होंने कहा कि देश भर के स्कूलों में भगवत गीता पढ़ाने की व्यवस्था की जाए. इसपर शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी का कहना है कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में गीता के कुछ पाठ पढ़ाए जाते हैं. इसके लिए राज्य सरकारें चाहें तो गीता पढ़ाने पर फैसला कर सकती हैं. वहीं झारखंड से निशिकांत दूबे ने सवाल किया कि क्या भोजपुरी को उसकी मान्यता दी जाएगी. साथ ही क्या सरकार सीबीएसई में भोजपुरी को 1 से 12वीं तक अनिवार्य करने का विचार कर रही है. इसपर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य अगर चाहें तो भोजपुरी में बच्चों को पढ़ा सकते हैं.

11:45 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा का कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

सांसदों के जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा का कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

 देश में फॉरेस्ट कवर को बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है- भूपेंद्र यादव

Posted by :- Parul Chandra

वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा कि देश में फॉरेस्ट कवर को बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. एफॉरेस्टेशन पॉलिसी को बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, ग्रीन इंडिया मिशन की स्थापना की गई है. इसके अलावा नेशनल एफॉरेस्टेशन प्रोग्राम को 2002 में लॉन्च किया गया था, जिसमें ईको डेवलपमेंट बोर्ड बनाया गया जिसके अंतर्गत 50 हजार हैक्टेयर ज़मीन फॉरेस्ट स्कीम में इस्तेमाल की गई है. 

Advertisement
11:21 AM (3 वर्ष पहले)

भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है

Posted by :- Parul Chandra

भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सांसद नारेबाज़ी कर रहे हैं और तख्तियां लहरा रहे हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

आज भी प्रदर्शन जारी रखेंगा विपक्ष

Posted by :- Parul Chandra

12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर सरकार ने 4 विपक्षी दलों को बातचीत का दिया न्योता दिया. लेकिन  राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम ऑल पार्टी मीटिंग में ही शामिल होंगे. उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे. हम राज्यसभा में 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग करेंगे. हम संसद के दोनों सदनों को चलने नहीं देंगे.

 

11:14 AM (3 वर्ष पहले)

मथुरा-वृंदावन के टूरिस्ट सर्किट पर 10.38 करोड़ रुपए खर्च - मीनाक्षी लेखी

Posted by :- Parul Chandra

विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का कहना है कि मथुरा-वृंदावन के टूरिस्ट सर्किट पर 10.38 करोड़ रुपए खर्च किए गए, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर पर 9.36 करोड़ रुपए और वाराणसी के लिए 6.32 करोड़ कुपए और क्रूज़ के लिए 8.57 करोड़ और 21.87 गोवर्धन के लिए, मथुरा पर खर्च किए गए हैं.

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

सभा शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. सभापति के समझाने के बावजूद भी हंगामा जारी रहा. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

आज संसद के शीतकालीन सत्र का 16वां दिन है. संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू. राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा.

Advertisement
Advertisement