आज संसद के शीतकालीन सत्र का 16वां दिन था. लोकसभा में आज निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 पास हो गया. अनुपूरक अनुदान मांगों 2021-22 के दूसरे बैच पर चर्चा की गई. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पेश किया और बिल पास हुआ. राज्यसभा में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पैदा हुए हालातों पर आगे की चर्चा हुई. नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा के बाद मुहर लगा दी गई. मध्यस्थता को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने से संबंधित विधेयक पास किया गया. आज जया बच्चन संसद में सरकार पर हमलावर रहीं. उन्होंने सरकार को श्राप देते हुए कहा- 'आपके बुरे दिन जल्दी आएंगे.'
कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया.
राज्यसभा की कार्यवाही 21 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा से पास हुआ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) बिल 2021.
नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की गई. अब बिल पर वोटिंग की जा रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही है.
सांसदों के हंगामे के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करते हुए, दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो सरकार नियमों का पालन कर रही है और न राज्यसभा में नियमों का पालन किया जा रहा है. 2014 से एक बिल जिसमें क्लैरिकल गलती बताई जा रही है, इसका पता लगाने के लिए सरकार को 6 साल लगे. सरकार की मिली भगत से इस बिल को विलंबित किया गया. इसके बाद, दिग्विजय सिंह ने 12 निलंबित सांसदों और लखीमपुर खीरी मामले पर मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा जब तक सरकार मंत्री को बर्खास्त नहीं करती विपक्ष ऐसे ही प्रदर्शन करता रहेगा.
राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर भी विचार किया जा रहा है.
विपक्षी सासंदों के हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही 21 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा से पास हो गया है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश किया था. इस बिल में चुनाव प्रक्रिया को आधार से जोड़ने का प्रावधान है.
राज्यसभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा की जा रही है. विपक्ष का हंगामा जारी है.
सांसदों के हंगामे के बाद, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा से विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021 पास हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया गया था बिल.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि 12 निलंबित राज्यसभा सांसदों को अपनी गलती माननी चाहिए और सभापति से बात करनी चाहिए. आज सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी नेता नहीं आए. विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने नहीं देना चाहता. कार्यवाही में व्यवधान डालना ही इनका मंत्र है.
The Opposition does not want Parliament to run. Causing disturbance and disruption is their mantra: Union minister and BJP leader Piyush Goyal pic.twitter.com/eqSjXNDQGu
— ANI (@ANI) December 20, 2021
लोकसभा में अनुपूरक अनुदान मांगों 2021-22 के दूसरे बैच पर चर्चा की जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मामले पर अपने विचार रख रही हैं.
मध्यस्थता को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने से संबंधित विधेयक (The Mediation Bill, 2021) राज्यसभा में पेश किया गया.
राज्यसभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा हो रही थी, लेकिन विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राहुल गांधी से कहा गया कि सरकार का कहना है कि हाउस ऑर्डर में नहीं आता है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो रही है. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि हाउस को ऑडर में रखने क ज़िम्मेदारी सरकार की होती है, विपक्ष की नहीं.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi responds when asked about the Opposition's uproar in the Parliament. pic.twitter.com/bpnRpDcmLY
— ANI (@ANI) December 20, 2021
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया. इस बिल के अंतर्गत, चुनाव प्रक्रिया को आधार से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू. सदन पटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.
महाराष्ट्र से सांसद गोपाल चिन्नैया शेट्टी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद श्रीमदभगवत गीता पढ़ें जिससे अच्छे से काम कर सकें. उन्होंने कहा कि देश भर के स्कूलों में भगवत गीता पढ़ाने की व्यवस्था की जाए. इसपर शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी का कहना है कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में गीता के कुछ पाठ पढ़ाए जाते हैं. इसके लिए राज्य सरकारें चाहें तो गीता पढ़ाने पर फैसला कर सकती हैं. वहीं झारखंड से निशिकांत दूबे ने सवाल किया कि क्या भोजपुरी को उसकी मान्यता दी जाएगी. साथ ही क्या सरकार सीबीएसई में भोजपुरी को 1 से 12वीं तक अनिवार्य करने का विचार कर रही है. इसपर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य अगर चाहें तो भोजपुरी में बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
सांसदों के जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा का कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा कि देश में फॉरेस्ट कवर को बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. एफॉरेस्टेशन पॉलिसी को बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, ग्रीन इंडिया मिशन की स्थापना की गई है. इसके अलावा नेशनल एफॉरेस्टेशन प्रोग्राम को 2002 में लॉन्च किया गया था, जिसमें ईको डेवलपमेंट बोर्ड बनाया गया जिसके अंतर्गत 50 हजार हैक्टेयर ज़मीन फॉरेस्ट स्कीम में इस्तेमाल की गई है.
भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सांसद नारेबाज़ी कर रहे हैं और तख्तियां लहरा रहे हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.
12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर सरकार ने 4 विपक्षी दलों को बातचीत का दिया न्योता दिया. लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम ऑल पार्टी मीटिंग में ही शामिल होंगे. उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे. हम राज्यसभा में 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग करेंगे. हम संसद के दोनों सदनों को चलने नहीं देंगे.
We will not attend the meeting called by the Government. We will demand the resignation of MoS Home Ajay Kumar Misra and revocation of suspension of 12 Opposition MPs in Rajya Sabha. We will not let both Houses of Parliament function: Shiv Sena MP Sanjay Raut pic.twitter.com/HHxnG38TIG
— ANI (@ANI) December 20, 2021
विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का कहना है कि मथुरा-वृंदावन के टूरिस्ट सर्किट पर 10.38 करोड़ रुपए खर्च किए गए, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर पर 9.36 करोड़ रुपए और वाराणसी के लिए 6.32 करोड़ कुपए और क्रूज़ के लिए 8.57 करोड़ और 21.87 गोवर्धन के लिए, मथुरा पर खर्च किए गए हैं.
सभा शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. सभापति के समझाने के बावजूद भी हंगामा जारी रहा. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
आज संसद के शीतकालीन सत्र का 16वां दिन है. संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू. राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा.