scorecardresearch
 

शीतकालीन सत्र के 16वें दिन पास हुए तीन अहम बिल, संसद में उठा मथुरा के मंदिरों का मुद्दा

शीतकालीन सत्र का आज 16वां दिन था. 12 सांसदों के निलंबन मामले पर आज भी विपक्षी सांसद, संसद में हंगामा करते रहे. फिर भी, संसद में आज के दिन काफी कामकाज कर लिया गया.

Advertisement
X
शीतकालीन सत्र के 16वें दिन पास हुए 3 बिल
शीतकालीन सत्र के 16वें दिन पास हुए 3 बिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकार विपक्ष में फूट डालने की कोशिश कर रही है- खड़गे
  • संसद में उठा मथुरा के मंदिरों का मुद्दा
  • जया बच्चन का पारा चढ़ा, दिया सरकार को शाप

शीतकालीन सत्र का आज 16वां दिन था. 12 सांसदों के निलंबन मामले पर आज भी विपक्षी सांसद, संसद में हंगामा करते रहे. फिर भी, संसद में आज के दिन काफी कामकाज कर लिया गया.

Advertisement

विपक्ष सरकार की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचा 

सांसदों के निलंबन मामले पर सरकार ने आज विपक्ष की 4 पार्टियों को चर्चा के लिए बुलाया था. लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह कहते हुए बैठक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि 4 पार्टियों को बुलाने का कोई मतलब नहीं. 14-15 पार्टियों के सांसद हमारे साथ खड़े हैं. जिन पार्टियों के सांसद निलंबित नहीं हैं, वे भी हमारे साथ हैं. ऐसे में सिर्फ 4 पार्टियों को बुलाने का मतलब है कि सरकार विपक्ष में फूट डालने की कोशिश कर रही है. इस साजिश में हम कैसे शामिल हो सकते हैं. 

सरकार चाहती थी कि जिन 4 पार्टियों के सांसदों को निलंबित किया गया है उनसे बात हो, और उन्हें राज़ी कराया जाए कि वो राज्यसभा के सभापति एम वैंकैया नायडू के कमरे में जाकर माफी मांगे और उनका निलंबन रद्द हो जाए. लेकिन विपक्ष नहीं माना.

Advertisement

संसद में उठा मथुरा के मंदिरों का मुद्दा

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मथुरा में मंदिर निर्माण और संरक्षण को लेकर भी सवाल उठाया गया. करौली-धौलपुर (राजस्थान) से बीजेपी सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सवाल किया था कि सरकार काशी-मथुरा के मंदिरों के संरक्षण और विकास पर सरकार क्या कर रही है और इन स्थलों के संरक्षण पर कितनी राशी व्यय की गई है?

इस पर विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का कहना है कि मथुरा-वृंदावन में विकास का काम प्रसाद स्कीम के तहत किया जा रहा है. मथुरा-व मथुरा-वृंदावन के टूरिस्ट सर्किट पर 10.38 करोड़ रुपए खर्च किए गए, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर पर 9.36 करोड़ रुपए खर्चा किए गए हैं. गोवर्धन के लिए, मथुरा पर 21.87 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. वहीं वाराणसी के लिए 6.32 करोड़ रुपए और क्रूज़ के लिए 8.57 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 

दिग्विजय और जया बच्चन ने लगाए सरकार पर आरोप

राज्यसभा में जब नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही थी. तब दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो सरकार नियमों का पालन कर रही है और न राज्यसभा में नियमों का पालन किया जा रहा है. 2014 से एक बिल जिसमें क्लैरिकल गलती बताई जा रही है, इसका पता लगाने के लिए सरकार को 6 साल लगे. सरकार की मिली भगत से इस बिल को विलंबित किया गया. उन्होंने निलंबित सांसदों और लखीमपुर खीरी मामले पर मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की. 

Advertisement

जया बच्चन तो सरकार से इतनी खफा थीं कि उन्होंने तो बुरे दिन का श्राप तक दे डाला. उन्होंने कहा, 'हमारे पास इतने बड़े-बड़े मुद्दे हैं चर्चा करने के लिए, लेकिन हमने यहां 3-4 घंटे सिर्फ क्लैरिकल एरर पर डिस्कस किया. हो क्या रहा है?? यह शर्मनाक है. उन्होंने बाकी सांसदों से कहा कि आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं??' उन्होंने आगे कहा- 'देखिए, आपके बुरे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं. अगर आपका रवैया इसी तरह चलता रहा, तो आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे.' उन्हें रोका गया, तो उन्होंने कहा कि आप बात ही मत करने दो, सदन में भी न बैठें, गला ही घोंट दीजिए हमारा आप लोग. 

संसद में पेश, विचार और पारित हुए बिल

- लोकसभा में आज निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक 2021 (The Election Laws (Amendment) Bill, 2021) पेश किया गया था, जिसपर विचार करने के बाद बिल पास कर दिया गया.

- लोकसभा में अनुपूरक अनुदान मांगों 2021-22 के दूसरे बैच पर आगे की चर्चा हुई, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021(Appropriation (No.5) Bill) पेश किया. विनियोग (संख्यांक 5) विधेयक 2021को भी आज लोकसभा से मंजूरी मिल गई.

- लोकसभा से जैव विविधता (संशोधन) विधेयक, 2021 (The Biological Diversity (Amendment) Bill) संयुक्त समिति को भेजा गया.

Advertisement

- राज्यसभा में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मध्यस्थता को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने से संबंधित विधेयक (Mediation Bill, 2021) पेश किया और बिल को आगे की जांच के लिए कानून और न्याय संबंधी स्थायी समिति के पास भेजा गया.

- राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021(The Narcotics Drugs & Psychotropic Substances (Amend) Bill, 2021) पर भी विचार किया गया, जिसके बाद बिल को पास कर दिया गया. 

ओमिक्रॉन वैरिएंट से पैदा हुए हालातों पर चर्चा 

राज्यसभा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पैदा हुए हालातों पर अहम चर्चा की गई, जिसपर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने विचार रखे. देश में ओमिक्रॉन के ताज़ा हालातों पर उन्होंने कहा कि देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन के 153 केस का पता लगा है. उन्होंने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग में देश में 38 लैब काम कर रही हैं और हर महीने 30 हज़ार जीनोम सीक्वेंसिंग की कैपसिटी है. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर राज्यों को दिए जाते हैं. 48 हजार वेंटिलेटर की रिपोर्ट राज्य सरकारों ने दी है. 

 

Advertisement
Advertisement