scorecardresearch
 

NDA की मीटिंग में शामिल होंगे पवन कल्याण, नड्डा ने चिराग समेत किसे-किसे भेजा न्योता?

बीजेपी 18 जुलाई को एनडीए की बड़ी बैठक करने जा रही है. इसमें कई पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस अहम मीटिंग में पवन कल्याण भी शामिल होंगे. एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सहयोगी दलों को न्योता भेजा है.

Advertisement
X
पवन कल्याण और जेपी नड्डा
पवन कल्याण और जेपी नड्डा

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 18 जुलाई को एनडीए (NDA) की बैठक होगी. इसमें कई दलों के शामिल होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक बैठक में जन सेना प्रमुख पवन कल्याण भी हिस्सा लेंगे. उनकी पार्टी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. पवन कल्याण बीजेपी के सहयोगी रहे हैं और टीडीपी के भी करीबी माने जाते हैं.

Advertisement

पवन कल्याण के साथ ही एनडीए की इस अहम बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत कई नए सहयोगी और कुछ पूर्व सहयोगी शामिल हो सकते हैं. दरअसलस, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एक सप्ताह में दूसरी बार (शुक्रवार रात को) पासवान से मुलाकात की थी. वहीं, एलजेपी (आर) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा उन्हें लिखा लेटर भी शेयर किया, जिसमें उन्हें एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न दलों के नेताओं को इसी तरह के पत्र लिखे हैं, जिनमें सत्तारूढ़ दल भी शामिल हैं.

एजेंसी के मुताबिक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी इस बैठक में शामिल होंगे. उनके बेटे संतोष कुमार सुमन ने बताया कि वह 18 जुलाई की बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा, ''नड्डा की ओर से भी उन्हें निमंत्रण मिला है.

Advertisement

शिंदे, अजित समेत ये दल रहेंगे मौजूद


उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना, अजित पवार की अध्यक्षता वाला एनसीपी गुट, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई छोटे दल और पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय दलों सहित बीजेपी के कई नए सहयोगियों के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जिसे लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए की ताकत के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

बीजेपी के ये पुराने सहयोगी नहीं होंगे शामिल


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह पहली बार है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शिरोमणि अकाली दल और जनता दल (यूनाइटेड) सहित कई पुराने और बीजेपी के प्रमुख सहयोगियों के बिना एनडीए बैठक हो रही है, क्योंकि इन पार्टियों ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है.

बैठक में कितने दल होंगे शामिल?


अभी तक ये  साफ नहीं हो सका है कि बैठक में कितने दलों का प्रतिनिधित्व होगा. पार्टी के एक नेता ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा नए साझेदारों तक पहुंच बनाने से उनकी संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि अकाली दल और तेलुगु देशम पार्टी की भाजपा के नेतृत्व वाले मोर्चे में वापसी की अटकलें लगाई गई हैं, लेकिन दोनों पक्षों ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement