scorecardresearch
 

Pegasus: बंगाल चुनाव के दौरान TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की हुई जासूसी, कांग्रेस का दावा

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से टीएमसी सांसद (TMC MP) और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को लेकर एक पोस्ट साझा की गई है. जिसमें उनकी जासूसी कराए जाने का दावा किया गया है.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी. (फाइल फोटो)
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता के दिल्ली आने से पहले कांग्रेस ने किया दावा
  • बीजेपी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Issue) को लेकर कांग्रेस (Congress) मोदी सरकार (Modi Government) को घेरने में जुटी हुई है. कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साधने के लिए एक भी मौका नहीं चूक रही है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से टीएमसी सांसद (TMC MP) और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को लेकर एक पोस्ट साझा की गई है. जिसमें उनकी जासूसी कराए जाने का दावा किया गया है.

Advertisement

इस पोस्ट में कांग्रेस ने दावा किया है कि अभिषेक बनर्जी की भी जासूसी कराई गई है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ''आप क्रोनोलॉजी समझिए. पेगासस स्पाईवेयर का टारगेट कौन था? अभिषेक बनर्जी,ममता बनर्जी के भतीजे, कब?  2021 में. क्यों? पश्चिम बंगाल में चुनाव थे. मोदी सरकार का डर अंतहीन है.'' कांग्रेस ने लिखा है, ''अपने दुश्मनों को करीब रखो वाली कहावत को बीजेपी ने ज्यादा गंभीरता से ले लिया.''

कांग्रेस का यह ट्वीट ऐसे में आया है जब 26 जुलाई को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली आ रही हैं. कहा जा रहा है कि ममता इस दौरान कई अहम नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं. बता दें कि द वायर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का फोन  भी हैक किया गया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी टारगेट किया गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement