scorecardresearch
 

बंगाल: शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के 17 नेताओं की आय में असामान्य वृद्धि का आरोप, याचिका दायर

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के कई नेताओं के खिलाफ याचिका दायर हुई है. कलकत्ता HC में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनकी आय में असामान्य वृद्धि हुई है.

Advertisement
X
शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)
शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के खिलाफ जनहित याचिका दायर हुई. बीजेपी के सांसद विधायकों के खिलाफ दायर PIL में शुभेंदु अधिकारी, उनके पिता शिशिर अधिकारी का भी नाम है. आरोप लगाया गया है कि इन नेताओं की आय में अस्पष्टीकृत वृद्धि हुई है.

Advertisement

बीजेपी के कुल 17 सांसद और विधायकों के खिलाफ याचिका दायर हुई है. इसमें शुभेंदु अधिकारी उनके पिता शिशिर कुमार अधिकारी के साथ-साथ दिब्येंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी, दिलीप कुमार घोष, सौमित्र खान, मनोज कुमार उरांव, अब्दुल मन्नान, मिहिर गोस्वामी, अग्निमित्र पॉल, समिक भट्टाचार्य, तन्मय भट्टाचार्य, सिलभद्र दत्ता, बिस्वजीत सिन्हा, अनुपम हाजरा, मोहम्मद सलीम, जितेंद्र कुमार तिवारी का नाम शामिल है.

बीजेपी नेताओं के खिलाफ दायर यह याचिका उस याचिका के खिलाफ है जो कि TMC के नेताओं के खिलाफ दायर हुई थी. इसमें सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी के 19 नेताओं के नाम थे. आरोप थे कि इन नेताओं की आय में चुनाव जीतने के बाद असामान्य वृद्धि हुई है.
 

 

Advertisement
Advertisement