scorecardresearch
 

बिहार को लेकर टिप्पणी पर सियासी उबाल, हंगामे के बाद पीयूष गोयल ने वापस लिया बयान

बिहार को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बैकफुट पर आ गए हैं. अब उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा कि बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था.

Advertisement
X
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल

राज्यसभा में बिहार को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि उनका बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. इससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे बयान वापस लेते हैं.

Advertisement

पीयूष गोयल ने बिहार के बारे में कहा क्या था, आइए आपको बताते हैं. मनोज झा बुधवार को राज्यसभा में बोल रहे थे. इसी दौरान बीच में ही पीयूष गोयल ने कहा था, 'इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें.' मनोज झा ने उनकी इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया और कहा- 'आप मुझ पर टिप्पणी कर लें, लेकिन मेरे राज्य बिहार को लेकर ऐसी टिप्पणी ना करें.'

इसके बाद से पीयूष गोयल के बयान पर हंगामा मच गया. कई नेताओं ने उनकी इस टिप्पणी पर माफी की मांग की. गुरुवार को संसद भवन पर धरना तक दिया गया. राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और उनसे माफी की मांग की गई. ऐसे में पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस लेने का फैसला किया. उन्होंने सदन में कहा, 'मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. इससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं अपना बयान तुरंत वापस लेता हूं.'

Advertisement

 

इससे पहले पीयूष गोयल के बयान को बिहार के अपमान से जोड़ते हुए राज्य के सांसदों ने राजधानी दिल्ली में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, लेफ्ट और शिवसेना सहित कई पार्टियों के सांसदों ने इसमें हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री से माफी की मांग की. 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पीयूष गोयल के बयान पर माफी की मांग की. राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया, 'केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का सदन में यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण, दंभपूर्ण, पूर्वाग्रह और एलिटिज़्म से भरा है. यह भाजपा के राष्ट्रवादी ढोंग की भी पोल खोलता है. इसके लिए केंद्र सरकार और पीयूष गोयल समस्त बिहार से माफी मांगें.'

Advertisement
Advertisement