scorecardresearch
 

राहुल गांधी के अलावा शशि थरूर को कांग्रेस में कौन-कौन लगता है PM पद का दावेदार?

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस में कौन-कौन प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार है? कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य शशि थरूर ने इसका जवाब दिया है. जानिए शशि थरूर को कांग्रेस में राहुल के अलावा कौन-कौन पीएम पद का दावेदार लगता है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (फाइल फोटो)
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को हराने के लिए 28 विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन किया है. विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा? इसे लेकर रार अभी थमती नजर नहीं आ रही.

Advertisement

अब कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद शशि थरूर ने ये है कि कांग्रेस में राहुल गांधी के अलावा कौन-कौन प्रधानमंत्री पद का दावेदार है? शशि थरूर ने कहा कि 2024 चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि संभव है कि इंडिया गठबंधन एनडीए को हराकर सत्ता में आ जाए. हमें इंतजार करना होगा, देखना होगा.

ये भी पढ़ें- इजरायल-हमास संघर्ष पर बोले शशि थरूर, राहुल गांधी के बयान को राजनीतिक रंग दे रही बीजेपी

इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि जब चुनाव नतीजे आ जाएंगे तब सभी पार्टियों के नेता बैठेंगे और किसी को चुनेंगे. ये गठबंधन है, कोई एक पार्टी नहीं. लेकिन मेरा अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से या तो मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते हैं जो देश के पहले दलित प्रधानमंत्री होंगे या फिर राहुल गांधी होंगे क्योंकि कांग्रेस कई मायनों में एक परिवार से चलने वाली पार्टी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या साउथ में घुलेगा कास्ट पॉलिटिक्स का रंग? लालू की पार्टी RJD का केरल में हुआ विस्तार

गौरतलब है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी को भी जोड़ लें तो इंडिया गठबंधन की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं. पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बड़े नेताओं की बैठक के अलावा कोऑर्जडिनेशन कमेटी की बैठक नई दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर भी हुई थी. इन चार बैठकों के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरे की कौन कहे, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तक नहीं निकल पाया.

ये भी पढ़ें- 'अमित शाह का बेटा क्या करता है?', वंशवाद से जुड़े सवाल पर भड़के राहुल गांधी

प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का नाम आगे करते रहे हैं तो वहीं, समाजवादी पार्टी अखिलेश, जेडीयू नीतीश कुमार, आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल, शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे और टीएमसी ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताती रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉक्टर फारुक अब्दुल्ला ने गठबंधन के घटक दलों को ये स्पष्ट दिया था कि प्रधानमंत्री के लिए नाम चुनाव के बाद तय कर लेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement