scorecardresearch
 

बीजेपी का स्थापना दिवस आज, PM मोदी और जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह 10:30 बजे संबोधित करेंगे. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी का स्थापना दिवस आज
  • PM मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
  • अध्यक्ष जेपी नड्डा भी का भी संबोधन

बीजेपी आज (6 अप्रैल) अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह 10:30 बजे संबोधित करेंगे. 

Advertisement

बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वह सुबह 10 बजे दिल्ली में पार्टी दफ्तर में दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर पुष्प भी अर्पित करेंगे. 

बता दें कि बीजेपी ने बूथ लेवल तक पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां की हैं, ताकि पीएम मोदी का संबोधन बूथ स्तर के कार्यकर्ता सुन सकें. स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और सरकार के कार्यो को गिनाएंगे. 

वहीं उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. ऐसे में पार्टी ने यहां खास तैयारियां की हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर हर स्तर के नेता व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी पदाधिकारी बूथ समिति की बैठक भी करेंगे. यूपी के अलग-अलग जिलों के कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे.

Advertisement

बता दें कि 6 अप्रैल, 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी. स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. राज्य मुख्यालय पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का संदेश सुनेंगे.

उत्तर प्रदेश में पार्टी राज्य मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय, जिला और महानगर कार्यालय पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम होगा. यूपी में पीएम मोदी और जेपी नड्डा का संबोधन डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ता सुनेंगे. इस दौरान लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement