scorecardresearch
 

'लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे, यही डिब्बा गोल करेगी...', राजस्थान की रैली में पीएम मोदी का बड़ा हमला

पीएम मोदी ने कहा, लाल डायरी का नाम सुनकर कांग्रेस के बड़े नेताओं की हालत खराब है. इस डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे बंद हैं. अगर इसके पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे. ये लाल डायरी कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल करने जा रही है. 

Advertisement
X
पीेएम मोदी ने सीकर की रैली में किया लाल डायरी का जिक्र
पीेएम मोदी ने सीकर की रैली में किया लाल डायरी का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथित लाल डायरी का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सरकार चलाने के नाम पर लूट की दुकान चलाई है. लूट की इस दुकान का सबसे ताजा उदाहरण हैं राजस्थान की लाल डायरी. लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे बंद हैं. लोग कहते हैं कि अगर इसके पन्ने खुलेंगे तो कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल हो जाएगा.

Advertisement

प्रोटोकॉल विवाद के बीच सीकर की सभा में बोले पीएम मोदी- 'गहलोत जी पैर में चोट की वजह से नहीं आ पाए'
 

पीएम मोदी ने कहा, लाल डायरी का नाम सुनकर कांग्रेस के बड़े नेताओं की हालत खराब है. इस डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे बंद हैं. अगर इसके पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे. ये लाल डायरी कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल करने जा रही है. 

 


बर्खास्त हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी में क्या है? गहलोत सरकार क्यों आगबबूला

पीएम मोदी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा

पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान के लोग बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. मां पद्मावती और मां पन्नाधाय की इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है, वह आक्रोश से भर देता है. किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और उस पर एसिड डाल दिया जाता है. किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है, आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं, पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती. बेखौफ आरोपी वीडियो वायरल कर देते हैं. छोटी-छोटी बच्चियां और स्कूल की टीचर तक राजस्थान में सुरक्षित नहीं हैं. 

Advertisement

 

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम से हटाया गया गहलोत का भाषण? आरोपों पर PMO ने दी ये सफाई

 

पीएम मोदी ने कहा, राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून-व्यवस्था की लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है, आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है. 

INDIA गठबंधन पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का. पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी. कांग्रेस भी वहीं कर रही है.  UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है.

लाल डायरी कुछ है ही नहीं- गहलोत का पलटवार

उधर, CM अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा,  लाल डायरी है हीं नही. लाल डायरी की बात कपोल कल्पित है. बीजेपी को आने वाले समय में लाल झंडी दिखा दी जाएगी. उन्होंने कहा, मोदी और उनकी पार्टी हमसे घबरा गई है, इसलिए ऐसे दावे कर रहे हैं. पीएम पद की गरिमा होती है. लेकिन वे हमारे मंत्री रहे गुढ़ा को मोहरा बना रहे हैं. 
 

Advertisement

क्या है 'लाल डायरी' में?

गुढ़ा खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन मगर कह रहे हैं कि इसमें विधायकों के लेन-देन का हिसाब है. बीजेपी का हेलिकॉप्टर खाली क्यों गया था और बीजेपी के विधायक अपनी पार्टी के बाड़ेबंदी से क्यों भागे थे उसका भी जिक्र है. राजस्थान क्रिकेट एसोशिएसन के चुनाव का हिसाब-किताब भी है. वो कहते हैं कि चुनाव से पहले सब सामने आ जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement