scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने कोरोना पर जीत बताकर देश को धोखा दिया: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा है कि मोदी सरकार का संकट की परिस्थितियों को संभालने का तरीका ये है कि- पहले अपनी दूरदर्शिता और समझ को छुपाने के लिए समस्या को ही इग्नोर करो. इसके बाद अचानक ही कंट्रोल अपने हाथ में ले लो और जीतने का झूठा दावा करो.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रशांत किशोर चुनावों में TMC की रणनीति देख रहे हैं
  • PM पर कोरोना की समस्या को इग्नोर करने आरोप लगाया
  • 'समस्या हल हो जाती है तो क्रेडिट लेने आ जाते हैं'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोना वायरस की प्रॉब्लम को इग्नोर करने का आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर ने मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी समझ और दूरदर्शिता को छुपाने के लिए कोविड की स्थितियों की उपेक्षा की है. प्रशांत किशोर का स्टेटमेंट ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस की बिगड़ती परिस्थितयों के बीच देश के नाम संबोधन दिया है.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने PM मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कोरोना महामारी पर विजय बताकर लोगों के साथ धोखा किया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि मोदी सरकार का संकट की परिस्थितियों को संभालने का तरीका ये है कि- पहले अपनी दूरदर्शिता और समझ को छुपाने के लिए समस्या को ही इग्नोर करो. इसके बाद अचानक ही कंट्रोल अपने हाथ में ले लो और जीतने का झूठा दावा करो. अगर इसके बाद भी समस्या बनी रहे तो इसे दूसरों पर डाल दो. और जब स्थिति सही हो जाए तो उसका क्रेडिट लेने के लिए अपनी भक्त आर्मी के साथ मैदान में उतर जाओ.

आपको बता दें कि इस समय देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. जिनमें से बंगाल विधानसभा का चुनाव सबसे अधिक आठ चरणों में होना है. प्रशांत किशोर इस समय ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के राजनितिक सलाहकार हैं, उसकी स्ट्रेटेजी का काम देखते हैं.

Advertisement

बंगाल में 27 मार्च से चुनाव शुरू हुए हैं जिसके लिए 29 अप्रैल तक मतदान होना है. इन सभी राज्यों के चुनावों और उपचुनावों का परिणाम 2 मई के दिन आना है.

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की रात, 8 बजकर 45 मिनट पर देश के नाम संबोधन दिया. जिसमें उन्होंने देश में चल रही कोरोना महामारी पर चिंता व्यक्त की. अपने भाषण में मोदी ने फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और बाकी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की कमी पर बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं और उत्पादन क्षमता को बढ़ाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement