scorecardresearch
 

15 लाख के लिए 7 साल से वेट कर रहे हैं, थोड़ा आप भी करें...PM के 30 मिनट के इंतजार पर महुआ का तंज

साइक्लोन यास से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को पीएम मोदी ने बंगाल में रिव्यू मीटिंग की, लेकिन इस मीटिंग में कथित तौर से सीएम ममता बनर्जी आधे घंटे देरी से पहुंची. इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया है.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो-PTI)
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता ने पीएम को 30 मिनट इंतजार कराया
  • शाह बोले- दीदी का आचरण दुर्भाग्यपूर्ण
  • महुआ मोइत्रा का ट्वीट, थोड़ा इंतजार करिए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है. साइक्लोन यास से हुई तबाही का जायजा लेने प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बंगाल पहुंचे तो ममता उनकी रिव्यू मीटिंग में आधे घंटे की देरी से पहुंचीं. 30 मिनट तक पीएम मोदी को इंतजार कराने की वजह से सोशल मीडिया पर बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. 

Advertisement

मीटिंग में ममता के देरी से पहुंचने की वजह से मच रहे हंगामे पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसा. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, "30 मिनट की कथित देरी पर इतना हंगामा? 15 लाख रुपए के लिए भारतीय 7 साल से इंतजार कर रहे. एटीएम के बाहर घंटों इंतजार कर रहे. वैक्सीन के लिए महीनों से इंतजार कर रहे. थोड़ा आप भी इंतजार कर लीजिए कभी-कभी..."

PM मोदी को करवाया 30 मिनट इंतजार! सीएम ममता ने कहा- उन्हें खुद पहुंचने में देर होने वाली थी, BJP भड़की

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "ममता दीदी का आज का आचरण दुर्भाग्यपूर्ण रहा. साइक्लोन यास से प्रभावित लोगों की मदद करना समय की मांग है. लेकिन दुख की बात है कि दीदी ने अहंकार को जनकल्याण से ऊपर रखा. उनका आज का तुच्छ व्यवहार यही दर्शाता है."

Advertisement
ममता का इंतजार करते पीएम मोदी. (फोटो-ANI)

तूफान की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के कलाईकोंडा में रिव्यू मीटिंग थी. इस मीटिंग में ममता बनर्जी से देरी से पहुंची. यही नहीं, उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की रिपोर्ट दी और ये कहते हुए वापस चली गईं कि उन्हें दूसरी मीटिंग्स में भी शामिल होना है.

वहीं, मीटिंग में देरी से पहुंचने पर ममता बनर्जी के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि पीएम मोदी को कलाईकोंडा पहुंचने में 20 मिनट से ज्यादा का वक्त लगने वाला था. इसलिए उनसे भी 20 मिनट देरी से आने को कहा गया.

Advertisement
Advertisement