scorecardresearch
 

'गुरुजी ने बोल दिया, हम धन्य हो गए...', नगालैंड BJP अध्यक्ष ने PM मोदी के लिए ऐसा क्यों बोला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 32 सेकंड के वीडियो में वह कहते हैं कि नगालैंड के बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना को अब पूरा देश जानता है. वो अपने वीडियो में जो कहते हैं, लोग उसे पसंद करते हैं. वह बेहद शानदार तरीके से सोशल मीडिया पर नॉर्थईस्ट को रीप्रेजेंट कर रहे हैं. मैं भी उन्हें सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं. 

Advertisement
X
नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन और पीएम मोदी
नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन और पीएम मोदी

पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को नगालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग की जमकर तारीफ की. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि नगालैंड के आपके नेता तेमजेन इमना ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. तेमजेन इमना को पूरा देश सुनता है. वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नगालैंड और नॉर्थईस्ट के लोगों को शानदार तरीके से रीप्रेजेंट कर रहे हैं. मैं भी सोशल मीडिया पर उनको देखता रहता हूं.

पीएम मोदी से तारीफ सुनने के बाद गदगद हुए तेमजेन ने मोदी का यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि गुरुजी ने बोल दिया!बस हम तो धन्य हो गए!

बता दें कि 32 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि नगालैंड के बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना को अब पूरा देश जानता है. वो अपने वीडियो में जो कहते हैं, लोग उसे पसंद करते हैं. वह बेहद शानदार तरीके से सोशल मीडिया पर नॉर्थईस्ट को रीप्रेजेंट कर रहे हैं. मैं भी उन्हें सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं. 

Advertisement

नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी लोकप्रिय हैं. हाल ही में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वह अपनी छोटी आंखों और सिंगल होने को लेकर भी कई टिप्पणी कर चुके है और उनके वीडियो को काफी पसंद किया गया.

बता दें कि नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. फिलहाल राज्य में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार है.

Advertisement
Advertisement