scorecardresearch
 

PM Modi Cabinet: स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अश्विनी चौबे... मोदी सरकार 2.0 के वो 20 दिग्गज चेहरे, जो इस कैबिनेट में नहीं दिखेंगे!

PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में उनकी टीम में ऐसे कई चेहरे शामिल थे, जिन्हें इस बार शपथ ग्रहण के लिए फोन नहीं पहुंचा है. हालांकि, इस बार कई नए चेहरों को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है.

Advertisement
X

PM Modi Oath Ceremony: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. जिन सांसदों के पास फोन पहुंच चुका है, वे खुशी-खुशी शपथ की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जिन दिग्गज सांसदों के पास फोन नहीं पहुंचा है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

ऐसे में बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें मोदी सरकार 2.0 में बेहद अहम जिम्मेदारियां मिली थीं, लेकिन इस बार उनका नाम लिस्ट से गायब है. अब तक ना ही उनके पास फोन आया है और ना ही वह पीएम आवास में हुई मीटिंग में शामिल हुए हैं. हालांकि, इनमें से कई ऐसे नाम भी हैं, जो चुनाव नहीं जीत सके हैं.

लिस्ट में शामिल हैं ये 20 नेता

1. अजय भट्ट (चुनाव में जीत)

2. साध्वी निरंजन ज्योति (चुनाव में हार)

3. मीनाक्षी लेखी (पार्टी ने टिकट काटा)

4. राजकुमार रंजन सिंह

5. जनरल वीके सिंह (पार्टी ने टिकट काटा)

6. आरके सिंह (चुनाव में हार)

7. अर्जुन मुंडा (चुनाव में हार)

8. स्मृति ईरानी (चुनाव में हार)

9. अनुराग ठाकुर (चुनाव में जीत)

10. राजीव चंद्रशेखर (चुनाव में हार)

Advertisement

11. निशीथ प्रमाणिक (चुनाव में हार)

12. अजय मिश्रा टेनी (चुनाव में हार)

13. सुभाष सरकार (चुनाव में हार)

14. जॉन बारला

15. भारती पंवार (चुनाव में हार)

16. अश्विनी चौबे (पार्टी ने टिकट काटा)

17. रावसाहेब दानवे (चुनाव में हार)

18. कपिल पाटिल (चुनाव में हार)

19. नारायण राणे (चुनाव में जीत)

20. भगवत कराड

मीटिंग में पीएम आवास पहुंचे थे ये 22 सांसद

शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने वालों में 22 सांसद शामिल थे. इनमें 1. सर्बानंद सोनोवाल, 2. चिराग पासवान, 3. अन्नपूर्णा देवी, 4. मनोहर लाल खट्टर, 5. शिवराज सिंह चौहान, 6. भागीरथ चौधरी, 7. किरेन रिजिजू, 8. जितिन प्रसाद, 9. एचडी कुमारस्वामी, 10. ज्योतिरादित्य सिंधिया, 11. निर्मला सीतारमण, 12. रवनीत बिट्टू, 13. अजय टमटा, 14. राव इंद्रजीत सिंह, 15. नित्यानंद राय, 16. जीतन राम मांझी, 17. धर्मेंद्र प्रधान, 18. गजेंद्र सिंह शेखावत, 19. हर्ष मल्होत्रा, 20. एस जयशंकर, 21. सीआर पाटिल, 22. कृष्णपाल गुर्जर शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement