scorecardresearch
 

झांसी में PM मोदी बोले- पहले बुंदेलखंड से होता था पलायन, अब निवेश करने आ रहे लोग

पीएम ने कहा कि झांसी में एन्टी टैंक मिसाइल के उपकरण बनाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में लगभग 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना की जा रही है. जिसमें बालिकाओं के अध्ययन की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement
X
झांसी में कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झांसी में कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर झांसी जलसा हुआ
  • पीएम ने बुन्देली भाषा में रानी लक्ष्मीबाई को नमन किया

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व और महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस बुंदेलखंड से कभी लोग पलायन किया करते थे, अब निवेश करने के लिए आ रहे हैं. किला परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया. उन्होंने बुन्देली भाषा में रानी लक्ष्मीबाई को नमन किया. पीएम ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मैं झांसी की रानी की जन्मस्थली (काशी) का प्रतिनिधित्व करता हूं. 

Advertisement

पीएम ने कहा कि झांसी में एन्टी टैंक मिसाइल के उपकरण बनाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में लगभग 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना की जा रही है. जिसमें बालिकाओं के अध्ययन की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने झांसी को 3425 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

पीएम ने कहा कि हमें देश के विकास और अखण्डता के लिए संकल्प लेना होगा. वहीं रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा की दिशा में रक्षा मंत्रालय की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वर्तमान में भारत विश्व के 70 देशों में रक्षा उपकरण निर्यात करने का कार्य कर रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झांसी में 1,034 हेक्टेयर का लैंडबैंक मौजूद है, जिससे 603 करोड़ का प्रस्तावित निवेश प्राप्त हुआ है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो 2 डिफेंस कॉरिडोर स्वीकृत हुए थे, उनमें से एक उत्तर प्रदेश को मिला है. यूपी का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर नौकरी की ढेर सारी संभावनाओं को बढ़ा रहा है. 

Advertisement
Advertisement