scorecardresearch
 

तेलंगाना : पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर साधा निशाना तो KCR ने 'भाषणबाजी' से किया पलटवार

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा बताते हुए केसीआर पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बेंगलुरु में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात करने पहुंचे केसीआर ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि भाषणबाजी के बावजूद देश में उद्योग बंद हो रहे हैं, जीडीपी क्रैश हो रही है और रुपया भी काफी नीचे गिर रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी और केसीआर (फाइल फोटो)
पीएम मोदी और केसीआर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी बोले- परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन
  • केसीआर बोले- देश में आज कोई भी खुश नहीं

तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने परिवारवाद को लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा बताते हुए केसीआर पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बेंगलुरु में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात करने पहुंचे केसीआर ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि भाषणबाजी के बावजूद देश में उद्योग बंद हो रहे हैं, देश की जीडीपी क्रैश हो रही है और रुपया भी काफी नीचे गिर रहा है. उन्होंने कहा, देश में हर वर्ग पीड़ित है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने साधा केसीआर पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा, दशकों तक चले तेलंगाना आंदोलन में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था. ये बलिदान तेलंगाना के भविष्य के लिए था. ये बलिदान, तेलंगाना की आन-बान-शान के लिए था. तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे. 

उन्होंने कहा, परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता. परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है, उनके लिए हर दरवाजा बंद करता है. इसलिए, आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है. तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां जब सत्ता में आती हैं, तो कैसे उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना विकास करती हैं, अपने परिवार के लोगों की तिजोरियां भरती हैं. जहां जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं. अब इस अभियान को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी तेलंगाना के मेरे भाइयों बहनों की है. आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं. ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते. 

पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ की

पीएम मोदी ने कहा, पिछले दिनों अलग अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है. तेलंगाना में अब अब बदलाव पक्का है. पीएम ने कहा, मैं तेलंगाना की धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं. उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए. आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं. 

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में दौरा कर रहे केसीआर की नजरें राज्य की सत्ता में दोबारा काबिज होने पर हैं. वे गुरुवार को बेंगलुरू में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात करने पहुंचे थे. यह दूसरा मौका था, जब पीएम मोदी तेलंगाना के आधिकारिक दौरे पर थे और केसीआर राज्य से बाहर थे. इससे पहले जब पीएम मोदी हैदराबाद में संत रामानुजाचार्ज की प्रतिमा का उद्घाटन पहुंचे थे, तब भी केसीआर ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर कार्यक्रम से दूरी बना ली थी.  

Advertisement

केसीआर ने किया पलटवार

केसीआर ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में आज कोई भी खुश नहीं है, चाहें वह किसान हो, दलित हो या आदिवासी. उन्होंने कहा, दिन व दिन स्थिति और खराब होती जा रही है. उन्होंने पुछा, बयानबाजी और वादों के अलावा हकीकत क्या है? उन्होंने कहा, उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं. जीडीपी गिर रही है. महंगाई बढ़ रही है. रुपये भी पूरी तरह से गिर गया. इससे पहले कभी रुपया डॉलर के मुकाबले में इतना नहीं गिरा. उन्होंने कहा, देश के पास पर्याप्त संसाधन हैं, इसके बावजूद आजादी के 75 साल बाद भी देश पानी, बिजली संकट से जूझ रहा है. जबकि कई देशों को भारत के बाद आजादी मिली, वे भारत से कहीं आगे हैं. 


 

Advertisement
Advertisement