scorecardresearch
 

PM मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर की बात, दिया भारत आने का न्योता

नेतन्याहू ने पिछले महीने ही इजरायल का प्रधानमंत्री पद संभाला था. इसके बाद से यह दोनों नेताओं की पहली फोन वार्ता है. इजरायली पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को सरकार गठन पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रखने के महत्व पर जोर दिया. 

Advertisement
X
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का छठी बार प्रधानमंत्री बनने पर बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर बधाई दी. इस बातचीत के दौरान मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने का न्योता भी दिया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग जारी रखने के महत्व पर सहमति भी बनी. 

Advertisement

नेतन्याहू ने पिछले महीने ही इजरायल का प्रधानमंत्री पद संभाला था. इसके बाद से यह दोनों नेताओं की पहली फोन वार्ता है. इजरायली पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को सरकार गठन पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रखने के महत्व पर जोर दिया. 

नेतन्याहू (73) ने 29 दिसंबर को छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वह सबसे लंबे समय तक इजरायल का प्रधानमंत्री बनने का कीर्तिमान भी बना चुके हैं. 

नेतन्याहू को भारत आने का न्योता

बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत अच्छी रही. दोनों ही जल्द ही मिलने पर सहमति भी जताई. दोनों नेताओं ने 2017 की इजरायल और 2018 के भारत दौरे की अपनी-अपनी यादों को भी याद किया. मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने का भी न्योता दिया. 

Advertisement

मोदी ने ट्वीट कर बताया कि मेरे प्यार दोस्त नेतन्याहू से बात कर अच्छा लगा. उनकी शानदारी जीत और रिकॉर्ड छठी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई. खुशी है कि हमें भारत-इजरायल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और आगे ले जाने  का एक और मौका मिला है.

बता दें कि मोदी ने जुलाई 2017 में इजरायल का दौरा किया था. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का इजरायल का यह पहला दौरा था. इसके बाद नेतन्याहू जनवरी 2018 में भारत आए थे. दोनों देशों के बीच 1992 में पूर्ण रूप से राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे. 

दोनों देशों के बीच बीते कुछ सालों में रक्षा, कृषि और जल सहित विभिन्न सेक्टर में संबंध मजबूत हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement