राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. ऐसे में आज पीएम नरेंद्र मोदी सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी सोमवार को अपने भाषण में नए कृषि कानून को लेकर अपने विचार रख सकते हैं. सदन में कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी के जवाब के बाद कृषि कानून की आगे की दिशा भी तय हो जाएगी. हालांकि सरकार पहले भी इस कानून को वापस ना लेने को लेकर कई दलील दे चुकी है.
बता दें कि पांच फरवरी को भाजपा ने राज्यसभा में अपने सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था. BJP ने अपने सांसदों से 8 फरवरी से 12 फरवरी के बीच सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा था. उधर कांग्रेस ने भी व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सोमवार को सदन में उपस्थिति रहने के लिए कहा है. ऐसे में सदन में हंगामा होने की उम्मीद है. कांग्रेस कृषि कानून को लेकर सदन में चर्चा की लगातार मांग कर रही है.
सूत्रों कि मानें तो पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कुछ नेता सदन से वॉकआउट भी कर सकते हैं. कृषि कानून को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमला कर रही है. सोमवार को 17 विपक्षी पार्टियों की एक संयुक्त बैठक भी होनी है, जिसमें विपक्ष लोकसभा में अपने रणनीति की समीक्षा करेगा. राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह अंतिम बड़ी बहस होगी. ऐसे में विपक्षी दल पीएम मोदी पर निशाना साधने से चूकना नहीं चाहते हैं.