scorecardresearch
 

Dream Cabinet: गृह, रक्षा, वित्त, विदेश... सबसे अहम मंत्रालयों के लिए कौन हैं पब्लिक के सबसे फेवरेट मंत्री?

मोदी सरकार 3.0 में कैबिनेट की तस्वीर कैसी होगी और किसे किस विभाग का जिम्मा प्रधानमंत्री सौंपेंगे इसकी फाइनल तस्वीर शपथ के बाद अब सामने आने वाली है. चुनाव नतीजे आने के बाद आजतक ने पाठकों को इसका अंदाजा लगाने का मौका दिया था कि लोग अपनी ड्रीम कैबिनेट खुद बना सकें. इस मुहिम में गृह और रक्षा समेत अहम मंत्रालयों के लिए पब्लिक का सबसे फेवरेट कौन है इसके आंकड़े आ गए हैं.

Advertisement
X
Modi 3.0 Dream Cabinet
Modi 3.0 Dream Cabinet

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब देशभर की निगाहें इस बात पर हैं कि प्रधानमंत्री अपने तीसरे कार्यकाल के लिए किस मंत्री को किस विभाग का जिम्मा सौंपते हैं. पीएम मोदी के कैबिनेट पर फैसले से पहले आजतक डिजिटल ने ड्रीम कैबिनेट की अपनी विशेष प्रस्तुति के जरिए रीडर्स को मौका दिया कि वो अंदाजा लगाएं और पीएम मोदी के लिए खुद कैबिनेट तैयार करें. सबसे सटीक अंदाजा लगाने वाले रीडर्स को आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे. चुनाव नतीजों के बाद से जारी इस प्रस्तुति में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 65 हजार प्रविष्टियां इसमें दर्ज की गईं.

Advertisement

ड्रीम कैबिनेट के नतीजे बताते हैं कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में किसी भी तरह के बदलाव के इच्छुक नहीं हैं. गौरतलब है कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री शामिल होते हैं. इसलिए इन चारों मंत्रालयों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.

यह भी पढ़िएः Dream Cabinet: मोदी 3.0 कैबिनेट से पहले जानें पब्लिक के हिसाब से कैसी होनी चाहिए नई कैबिनेट?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, एस जयशंकर विदेश मंत्री और निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री थीं. ड्रीम कैबिनेट में शामिल लोगों ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी बहुमत से इन मंत्रालयों के लिए इन मौजूदा मंत्रियों को ही चुना है.

Advertisement

बात अगर गृह मंत्री पद की करें तो तकरीबन 80 फीसदी लोगों ने अमित शाह को ही पीएम मोदी का गृह मंत्री चुना. इस पद पर अमित शाह को 25 हजार से ज्यादा वोट मिले. शाह के बाद करीब 7 फीसदी लोगों ने राजनाथ सिंह को, तो करीब 4 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को गृह मंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया. तीन फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी को इस पद के लिए चुना.

रक्षा मंत्री पद पर लोगों की पहली पसंद राजनाथ सिंह रहे. राजनाथ सिंह को करीब 71 फीसदी वोट मिले. उन्हें 22 हजार से ज्यादा वोट देकर लोगों ने रक्षा मंत्री चुना. उनके अलावा सात फीसदी लोग इस पद पर अमित शाह को और चार-चार फीसदी लोग शिवराज सिंह चौहान और एस जयशंकर को देखना चाहते हैं.

विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर लोगों के फेवरेट रहे. करीब 75 फीसदी लोगों ने जयशंकर पर ही विदेश मंत्री के रूप में भरोसा जताया. इस पद पर दूसरी चॉइस के लिए निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कड़ी टक्कर रही. इन तीनों नेताओं को तीन-तीन फीसदी वोट मिले.

सीसीएस में वित्त मंत्रालय ही ऐसा रहा जिसे लेकर लोगों में कुछ हद तक कन्फ्यूजन दिखाई दिया. हालांकि मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस रेस में 46 फीसदी वोट लेकर पब्लिक की पहली च्वाइस रहीं, लेकिन यहां मुकाबला पीयूष गोयल की एंट्री से दिलचस्प हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Dream Cabinet रीडर्स चॉइस में इन दो मंत्री पदों के लिए निकले सबसे चौंकाने वाले नाम

पीयूष गोयल को 20 फीसदी लोग बनाना चाहते हैं वित्त मंत्री
पीयूष गोयल को करीब 20 फीसदी यानी 6000 से ज्यादा लोगों ने वित्त मंत्री के रूप में नामित किया. उनके बाद 5 फीसदी लोग अश्विनी वैष्णव को वित्त मंत्री देखना चाहते हैं जबकि नितिन गडकरी, एस जयशंकर और शिवराज सिंह चौहान को चार-चार फीसदी लोगों ने ड्रीम कैबिनेट में अपना वित्त मंत्री चुना.

Live TV

Advertisement
Advertisement