scorecardresearch
 

क्या राहुल पर निशाना? पीएम मोदी बोले- शुभ होने पर कुछ लोगों ने उठाया काला टीका लगाने का जिम्मा

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को India Today Conclave में शिरकत की. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने शुभ होने पर काला टीका लगाने का जिम्मा उठा रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग हमारे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम नरेंद्र मोदी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम नरेंद्र मोदी

India Today Conclave 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में लदंन में राहुल गांधी के लोकतंत्र पर दिए बयान पर बिना उनका नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं की सफलता को पचा नहीं पा रहे, इसलिए वे हमारे लोकतंत्र पर हमला करते हैं. हालांकि, इन सबके बावजूद भारत अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत जो कुछ हासिल कर रहा है, उसके पीछे हमारी डेमोक्रेसी की ताकत है, हमारे इंस्टीट्यूशंस की शक्ति है. दुनिया आज देख रही है कि भारत में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार, निर्णायक फैसले ले रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि जब देश आत्मविश्वास से भरा हो, संकल्प से भरा हो, विदेश भी, दुनिया के विद्वान भी भारत को लेकर आशावान हो तो इन सबके बीच निराशा की बातें, हताशा की बातें, भारत को नीचा दिखाने की बातें, भारत का मनोबल तोड़ने की बातें भी होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि अब हम जानते हैं कि जब कहीं पर भी शुभ होता तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है. आज देश में इतना शुभ हो रहा है कि कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा उठा लिया है इसलिए ताकि नजर न लग जाए.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने बताया 9 साल में कैसे बदलीं हेडलाइन, मीडिया को दिया TRP बढ़ाने का 'फॉर्मूला' 

9 साल में बदलीं खबरों की हेडलाइन

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले हेडलाइंस होती थीं कि इस सेक्टर में इतने लाख करोड़ रुपये का घोटाला. भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता सड़कों पर उतरी. आज क्या हेडलाइन होती है? भ्रष्टाचार के मामलों में एक्शन के कारण भयभीत भ्रष्टाचारी लामबंद हुए, सड़कों पर उतरे. मीडिया ने पहले घोटालों की खबरें दिखा-दिखाकर खूब टीआरपी बटौरी हैं. आज मीडिया के पास अवसर है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई दिखाकर टीआरपी बढ़ाएं.

'भारत से चोरी प्राचीन मूर्तियां वापस आ रही हैं'

उन्होंने कहा कि आज कल हर देश में स्पर्धा चल चुकी है कि भारत से चोरी की गई जो प्राचीन मुर्तियां वो खुद ही हमको देते हैं कि ले जाइए. क्योंकि उनको भरोसा हुआ है कि अब इनका सम्मान यहीं संभव है. यही तो मूमेंट है. ये ऐसे ही नहीं हो रहा है. आज के इंडिया मूमेंट की सबसे विशिष्ट बात ये है कि आज इसमें प्रोमिस के साथ साथ पर्फोर्मेंस जुड़ गई है.

यह भी पढ़ें: इस साल के 75 दिनों में क्या-क्या विकास हुआ? पीएम मोदी ने 3 मिनट में गिनाए सभी बड़े काम

अमित शाह ने कहा था- संसद में फ्री स्टाइल में नहीं बोल सकते

इससे एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने संसद में चल रहे गतिरोध पर कहा था कि संसद में फ्री स्टाइल में नहीं बोल सकते हैं. नियमों के हिसाब से बोलना पड़ता है. जैसे रोड पर हम लोग बोलते हैं, वैसे पार्लियामेंट में नहीं बोल सकते हैं. ये नियम हमने नहीं बनाए हैं. उन्होंने राहुल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी दादी के पिता जी के समय से ये नियम बने हुए हैं. 

Advertisement

वहीं राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयान पर अमित शाह ने कहा था कि हमारी प्रतिक्रिया राहुल जी के लिए नहीं है. उनके कंडक्ट के लिए है. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी इमरजेंसी के बाद इंग्लैंड गई थीं. वहां उनसे किसी पत्रकार ने पूछ लिया था कि आपका देश कैसे चल रहा है. इस पर उन्होंने कहा था कि हमारे कुछ मुद्दे हैं, लेकिन मैं यहां नहीं बताऊंगी, हमारा देश अच्छा चल रहा है और विदेश में आकर भारत के खिलाफ मैं कुछ नहीं बोलूंगी, यहां मैं इंडियन हूं.

राहुल ने लंदन में यह दिया था बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा था, 'अगर यूरोप से तीन या 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र खत्म हो जाता है, तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे. असल में भारत में ऐसा हो चुका है, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. अमेरिका से आबादी में तीन से 4 गुना बड़े देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है और इसकी रक्षा करने का दावा करने वाले अमेरिका और यूरोप चुपचाप देख रहे हैं. विपक्ष के तौर पर हम लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाए सुशासन में संवेदनशीलता के फायदे, बताया-नॉर्थ ईस्ट से कैसे खत्म की दिल्ली और दिल की दूरी!

Advertisement

राहुल ने इससे पहले कैम्ब्रिज में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. हम लोग एक निरंतर दबाव महसूस कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं. उन पर कई केस किए गए, जो बनते ही नहीं. मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा हो गया है. संसद में बोलने नहीं दिया जाता. विपक्षी नेता जब बोलते हैं तो उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं. भारत में किसी भी यूनिवर्सिटी में मुझे बोलने नहीं दिया जाता.

Live TV

Advertisement
Advertisement