scorecardresearch
 

'PM मोदी को महाराष्ट्र आने के लिए बालासाहेब का मुखौटा चाहिए', समर्थकों से बोले उद्धव ठाकरे

बालासाहेब ठाकरे की सियासी विरासत पर दावा करने वाले उद्धव ठाकरे गुट को करारा झटका लगा है. पार्टी का नाम औऱ निशान छिनने के बाद उद्धव ने मातोश्री को बाहर अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उद्धव ने कहा कि पीएम मोदी को महाराष्ट्र में आने के लिए बालासाहेब ठाकरे का मुखौटा लगता है. महाराष्ट्र की जनता को पता है कि असली कौन है और नकली कौन है?

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के फैसले के बाद सियासत में उबाल आ गया है. EC ने शिवसेना की कमान अब शिंदे गुट के हाथों में सौंप दी है. इसके बाद उद्धव गुट शिंदे गुट और चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रहा है. उद्धव ठाकरे ने अपने गुट के नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि BJP और पीएम मोदी को लगता है कि उन्होंने शिवसेना को खत्म कर दिया है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी. मैं सरकार में उनके लोगों से कहना चाहता हूं कि जनता तय करेगी कि शिवसेना किसकी है. 

Advertisement

मातोश्री के बाहर जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि चुनाव आयोग ने अगर गुलामी की है, मैं तो यही कहूंगा कि उनको (शिंदे गुट) चुनाव चिह्न चाहिए, पार्टी का नाम चाहिए, लेकिन बालासाहेब ठाकरे का परिवार नहीं चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशााना साधा. उद्धव ने कहा कि पीएम मोदी को महाराष्ट्र में आने के लिए बालासाहेब ठाकरे का मुखौटा लगता है. महाराष्ट्र की जनता को पता है कि असली कौन है और नकली कौन है? 

उद्धव ने कहा कि मैं आह्वान करता हूं कि  जिन्होंने धनुष-बाण चुराया है, अगर वह मर्द हैं तो चुराए हुए धनुष बाण से आ जाएं. हम मशाल से लड़ते है. उद्धव ठाकरे ने कहा ये अपनी परीक्षा है. लड़ाई अब चालू हो गई है .
 
उद्धव ने कहा कि पीएम को लगता है कि वह शिवसेना को खत्म कर सकते हैं. लेकिन शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी. मैं सरकार में उनके लोगों से कहना चाहता हूं कि जनता तय करेगी कि शिवसेना किसकी है. साथ ही कहा कि वे चाहें तो हमसे मशाल भी छीन सकते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल यानी रविवार को फेसबुक लाइव करूंगा. 

Advertisement

इस दौरान उद्धव ने अपने समर्थकों से कहा कि मैं तुम्हें कुछ नहीं दे सकता, क्योंकि मेरे हाथ खाली हैं. उद्धव ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हमारे सब्र की परीक्षा मत लो. इसके साथ ही उद्धव ने अपने समर्थकों से अपील की कि चुनाव की तैयारी करें.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि चोरों के झुंड को वैध बनाना, चोरी को वैध नहीं बनाता है. साथ ही कहा कि इलेक्शन कमीशन लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है. 

 

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement