महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के फैसले के बाद सियासत में उबाल आ गया है. EC ने शिवसेना की कमान अब शिंदे गुट के हाथों में सौंप दी है. इसके बाद उद्धव गुट शिंदे गुट और चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रहा है. उद्धव ठाकरे ने अपने गुट के नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि BJP और पीएम मोदी को लगता है कि उन्होंने शिवसेना को खत्म कर दिया है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी. मैं सरकार में उनके लोगों से कहना चाहता हूं कि जनता तय करेगी कि शिवसेना किसकी है.
मातोश्री के बाहर जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि चुनाव आयोग ने अगर गुलामी की है, मैं तो यही कहूंगा कि उनको (शिंदे गुट) चुनाव चिह्न चाहिए, पार्टी का नाम चाहिए, लेकिन बालासाहेब ठाकरे का परिवार नहीं चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशााना साधा. उद्धव ने कहा कि पीएम मोदी को महाराष्ट्र में आने के लिए बालासाहेब ठाकरे का मुखौटा लगता है. महाराष्ट्र की जनता को पता है कि असली कौन है और नकली कौन है?
उद्धव ने कहा कि मैं आह्वान करता हूं कि जिन्होंने धनुष-बाण चुराया है, अगर वह मर्द हैं तो चुराए हुए धनुष बाण से आ जाएं. हम मशाल से लड़ते है. उद्धव ठाकरे ने कहा ये अपनी परीक्षा है. लड़ाई अब चालू हो गई है .
उद्धव ने कहा कि पीएम को लगता है कि वह शिवसेना को खत्म कर सकते हैं. लेकिन शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी. मैं सरकार में उनके लोगों से कहना चाहता हूं कि जनता तय करेगी कि शिवसेना किसकी है. साथ ही कहा कि वे चाहें तो हमसे मशाल भी छीन सकते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल यानी रविवार को फेसबुक लाइव करूंगा.
इस दौरान उद्धव ने अपने समर्थकों से कहा कि मैं तुम्हें कुछ नहीं दे सकता, क्योंकि मेरे हाथ खाली हैं. उद्धव ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हमारे सब्र की परीक्षा मत लो. इसके साथ ही उद्धव ने अपने समर्थकों से अपील की कि चुनाव की तैयारी करें.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि चोरों के झुंड को वैध बनाना, चोरी को वैध नहीं बनाता है. साथ ही कहा कि इलेक्शन कमीशन लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है.
Entirely Compromised institution (EC), seemingly wanting to finish off democracy, legitimising a bunch of thieves, does not make the theft legitimate.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 18, 2023
Only those who have much to hide, steal and use the mask & identities of others, because they are embarrassed of their ownself
ये भी देखें