scorecardresearch
 

जेपी और नानाजी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- हमें ऐसे महापुरुषों पर गर्व

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'महान नाना जी देशमुख लोकनायक जेपी के प्रखर अनुयायियों में से एक थे. उन्होंने जेपी की विचारधारा और आदर्शों को फैलाने के लिए लगातार काम किया. ग्रामीण विकास के लिए उनका खुद का जीवन हमें आज भी प्रेरणा देता है."

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
  • 'लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आंदोलन किए'
  • 'नानाजी का ग्रामीण विकास पर काम प्रेरणादायक'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें याद किया है.  बिहार चुनाव से पहले जेपी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने आपातकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि जेपी ने आजादी के लिए संघर्ष तो किया ही, जब हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमले हो रहे थे, उस दौरान उन्होंने एक विशाल जन आंदोलन शुरू किया और इसकी रक्षा की. 

Advertisement

लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 118वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा है कि उनके लिए राष्ट्र हित और लोगों के कल्याण से बढ़कर कुछ भी नहीं था. 

बता दें कि आज नाना जी देशमुख की भी जयंती है. संघ के पुराने नेताओं में शामिल रहे नाना जी देशमुख को भी पीएम ने श्रद्धांजलि दी है. 

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, 'महान नाना जी देशमुख लोकनायक जेपी के प्रखर अनुयायियों में से एक थे. उन्होंने जेपी की विचारधारा और आदर्शों को फैलाने के लिए लगातार काम किया. ग्रामीण विकास के लिए उनका खुद का जीवन हमें आज भी प्रेरणा देता है. उनकी जयंती पर भारत रत्न नाना जी देशमुख को मैं नमन करता हूं.' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को गर्व है कि लोकनायक जेपी और नानाजी देशमुख जैसी महान विभूतियों ने इस धरती पर जन्म लिया. आज का दिन देश के प्रति उनके आदर्शों के लिए अपने आप को समर्पित करने का दिन है. ताकि उन्होंने जो सपना देखा था उसे पूरा किया जा सके. 

Advertisement
Advertisement