प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें याद किया है. बिहार चुनाव से पहले जेपी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने आपातकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि जेपी ने आजादी के लिए संघर्ष तो किया ही, जब हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमले हो रहे थे, उस दौरान उन्होंने एक विशाल जन आंदोलन शुरू किया और इसकी रक्षा की.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 118वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा है कि उनके लिए राष्ट्र हित और लोगों के कल्याण से बढ़कर कुछ भी नहीं था.
बता दें कि आज नाना जी देशमुख की भी जयंती है. संघ के पुराने नेताओं में शामिल रहे नाना जी देशमुख को भी पीएम ने श्रद्धांजलि दी है.
India is proud that legends like Loknayak JP and Nanaji Deshmukh were born in this land. Today is a day to rededicate ourselves towards fulfilling their vision for our nation. pic.twitter.com/RAUapZmxar
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2020
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, 'महान नाना जी देशमुख लोकनायक जेपी के प्रखर अनुयायियों में से एक थे. उन्होंने जेपी की विचारधारा और आदर्शों को फैलाने के लिए लगातार काम किया. ग्रामीण विकास के लिए उनका खुद का जीवन हमें आज भी प्रेरणा देता है. उनकी जयंती पर भारत रत्न नाना जी देशमुख को मैं नमन करता हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को गर्व है कि लोकनायक जेपी और नानाजी देशमुख जैसी महान विभूतियों ने इस धरती पर जन्म लिया. आज का दिन देश के प्रति उनके आदर्शों के लिए अपने आप को समर्पित करने का दिन है. ताकि उन्होंने जो सपना देखा था उसे पूरा किया जा सके.