राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का समाचार दुखद है. जमीन से जुड़े और ग्रामीण भारत की असाधारण समझ रखने वाले रघुवंश बाबू का कद बहुत ऊंचा था.
राष्ट्रपति ने कहा कि अपने संतों जैसे सादा जीवन से उन्होंने सार्वजनिक जीवन को विशेष गरिमा प्रदान की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे. मैं उन्हें नमन करता हूं.
श्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का समाचार दुखद है। जमीन से जुड़े व ग्रामीण भारत की असाधारण समझ रखने वाले रघुवंश बाबू का कद बहुत ऊंचा था। अपने संतों जैसे सादा जीवन से उन्होंने सार्वजनिक जीवन को विशेष गरिमा प्रदान की। उनके परिवार, समर्थकों व प्रशंसकों को मेरी शोक-संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 13, 2020
पीएम मोदी ने रघुवंश बाबू को याद करते हुए कहा कि उनके निधन से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और गरीबी को समझने वाले व्यक्ति थे. पीएम ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन बिहार के लिए संघर्ष में बिताया. वे जिस विचारधारा में पले बढ़े जीवन भर उसके जीने का प्रयास किया.
पीएम ने कहा कि जब वे बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे, उसी समय से उनका रघुवंश बाबू से परिचय रहा. अनेक टीवी डिबेट में काफी वाद विवाद रहा. पीएम ने कहा कि जब रघुवंश प्रसाद यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे तब बतौर गुजरात के सीएम वे उनसे मिलते रहते थे.
पीएम ने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से वह चर्चा में थे. उन्होंने कहा कि उनके भीतर एक मंथन चल रहा था, वे जिन आदर्शों को लेकर चले थे उसके साथ चलना अब उनके लिए मुमकिन नहीं रह गया था, उनका मन जद्दोजहद में था. तीन चार दिन पहले उन्होंने चिट्ठी लिखकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने कुछ अपने विचार सीएम नीतीश कुमार को लिखे थे. वे सीएम नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि इन विचारों पर मिलकर काम किया जाए.
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गिरिराज सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश बाबू के निधन की सूचना से अत्यंत दुख हुआ. उनका पूरा जीवन लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के विचारों के प्रति समर्पित रहा. गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण हमेशा याद किया जाएगा.
बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश बाबू के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ। उनका पूरा जीवन लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों के प्रति समर्पित रहा। गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 13, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के उन क़द्दावर नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया.
श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी बिहार के उन क़द्दावर नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 13, 2020
वे एक प्रबुद्ध एवं संवेदनशील व्यक्ति थे। उनके निधन का मुझे दुःख है।उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनायें।ओम् शांति!
गिरिराज सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को बिहार की राजनीति और समाज के लिए बड़ा शून्य बताया है.
अत्यंत दुःखद।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 13, 2020
RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली AIIMS में निधन हो गया.. रघुवंश बाबू सामाजिक और राजनीतिक तौर पर बिहार में एक बड़ा शून्य छोड़ गए।
प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति दे ।
ॐ शान्ति pic.twitter.com/zpRSEfESSY
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर रघुवंश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे बिहार के सार्वजनिक जीवन के लिए बड़ी क्षति बताया है.
रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बिहार के सार्वजनिक जीवन को बड़ी क्षति है। उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की, राजनीति के लिए सिद्धांत नहीं छोड़ा। वे परिवारवाद, भ्रष्टाचार और मूल्यहीनता के विरुद्ध अपनों से लड़े और जीवन की आखिरी सांस तक योद्धा रहे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 13, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।