scorecardresearch
 

संसद में नेहरू के उल्लेख पर बोले PM मोदी, मैंने किसी के दादा-नाना का नहीं पूर्व पीएम का नाम लिया

पीएम मोदी ने कहा, मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा. मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है. मैंने बताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फोटो- एएनआई)
पीएम मोदी (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने हाल ही में संसद में नेहरू के बयान का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा था निशाना
  • इस राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बयान का भी जिक्र किया था. इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि उनके परिवार को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अब पीएम मोदी ने इस पर पलटवार किया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा. मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है. मैंने बताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है. 

पीएम मोदी ने कहा, आज के प्रधानमंत्री के ये विचार हैं आज क्या स्थिति है. देश का ये हक बनता है. हमें बार-बार कहा जाता है कि आप नेहरू जी का नाम लेते नहीं, अब हम ले रहे हैं तो भी मुश्किल हो रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है. 

सवाल: राज्यसभा और लोकसभा में आपने कई बार कांग्रेस पर हमला किया, कांग्रेस का कहना है कि आपने राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दिया, उल्टा उन पर निशाना साधा. 

Advertisement

इस पर पीएम मोदी ने कहा, पहली बात तो ये कि हमला करने वाली भाषा न तो मैं जानता हूं, न तो मेरी प्रकृति है. लेकिन तर्क के आधार पर मैं सदन में कोई बात बताऊं, मीडिया के लिए ये मुद्दा बनाने के लिए हमला शब्द का इस्तेमाल होता है. लेकिन हम संवाद करते हैं. बाद विवाद भी होता है. टोकाटाकी भी होती है. मैं इसे हंसते हुए स्वीकार करता हूं. मैंने हर विषय को तथ्यों के आधार पर रखा. कुछ मुद्दों पर रक्षा मंत्रालय और कुछ पर विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया. कुछ मुद्दों पर मैंने भी बोला. लेकिन जो सुनते ही नहीं है, जो सदन में बैठते ही नहीं, उनके कमेंट पर मैं क्या जवाब दूं. 

 

Advertisement
Advertisement