India Today Conclave 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में पहुंचे. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कॉन्क्लेव में 7वीं बार आने के लिए आभार जताया. वहीं पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज सारे एक्सपर्ट एक स्वर में कहते हैं, ये भारत का समय है. उन्होंने कहा- मैंने 20 महीने पहले लालकिले से कहा था- यही समय है, सही समय है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के बड़े इकोनॉमिस्ट, एनालिसिस्ट, थिंकर, सभी कह रहे हैं कि It is India's Moment.
पीएम ने कहा कि पहले घोटालों की खबरें ज्यादा आती थीं, आज भ्रष्टाचारियों पर एक्शन की न्यूज आती है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों को पहले दिल और दिल्ली की दूरी अखरती थी, मैं वहां जाने की हाफ सेंचुरी मार चुका हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज इतने सारे ग्लोबल चैलेंज हैं. 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी सबसे बड़ा संकट है. दो देश महीनों से युद्ध में हैं. पूरी दुनिया की सप्लाई चेन अस्त-व्यस्त है. ऐसी स्थिति में द इंडिया मूमेंट की बात होना सामान्य नहीं है. ये एक नया इतिहास बन रहा है, जिसके हम सभी साक्षी हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने बताया 9 साल में कैसे बदलीं हेडलाइन, मीडिया को दिया TRP बढ़ाने का 'फॉर्मूला'
पीएम ने बताया कि आज पूरी दुनिया भारत को लेकर विश्वास से भरी हुई है. आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत दुनिया में नंबर वन स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है.
पीएम ने कहा- आज भारत ग्लोबल फिनटेक एडॉप्श रेट में नंबर-1 है.आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम है. ऐसी कितनी ही बातों पर चर्चा होती नहीं है, लेकिन चलो पुरानी बातें कभी किसी को जरूरत पड़ेगी तो खोदकर निकालेगा.
इंडिया मूमेंट में प्रॉमिस के साथ परफॉर्मेंस भी जुड़ी
पीएम ने कहा कि आज-कल हर देश में स्पर्धा चल चुकी है कि भारत से चोरी की गई जो प्राचीन मुर्तियां हैं, वो खुद ही हमको देते हैं कि ले जाइए, क्योंकि उनको भरोसा हुआ है कि अब इनका सम्मान यहीं संभव है. यही तो मूमेंट है. ये ऐसे ही नहीं हो रहा है. आज के इंडिया मूमेंट की सबसे विशिष्ट बात ये है कि आज इसमें प्रॉमिस के साथ-साथ परफॉर्मेंस जुड़ गई है.
यह भी पढ़ें: इस साल के 75 दिनों में क्या-क्या विकास हुआ? पीएम मोदी ने 3 मिनट में गिनाए सभी बड़े काम
पीएम ने 75 दिन में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
पीएम बोले- चलिए इस साल की ही बात कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि 2023 के 75 दिन पूरे हुए हैं. इन 75 दिनों में देश का ऐतिहासिक ग्रीन बजट आया. कर्नाटक के शिवमोगा में एयरपोर्ट का लोकार्पण हुआ. मुंबई में मट्रो का अगला फेज शुरू हुआ. देश में दुनिया का सबसे बड़ा रीवर-क्रूज चालू हुआ. बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे शुरू हुआ. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक सेक्शन शुरू किया गया. मुंबई से विशाखापट्नम तक वंदे भारत ट्रेने शुरू हुई. आईआईटी धारवाड़ के स्थायी कैंपस का लोकार्पण हुआ.
भारत ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों को परमवीर चक्र के विजेताओं के नाम किया. इन 75 दिनों में ही भारत ने पेट्रोल में 20 फीसदी इथनॉल की ब्लेंडिंग करके ई-20 फ्यूल लॉन्च किया है.तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण हुआ. एयर इंडिया ने दुनिया का सबसे बड़ा एविएशन ऑर्डर दिया है.
भारत ने महिला इंटरनेशनल टी-20 में वर्ल्ड कप जीता है. देश को दो ऑस्कर जीतने की खुशी मिली है. हजारों विदेशी डिप्लोमैट और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि जी-20 की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए भारत आए. इन 75 दिनों में जी-20 की 28 बैठकें हुई हैं यानी हर तीसरे दिन एक बैठक. इसी दौरान एनर्जी समिट हुई. आज ही ग्लोबल समिट हुई. हमने देखा बेंगलुरु में हुए एयरो इंडिया में हिस्सा लेने के लिए 100 से अधिक देश भारत आए. इन 75 दिनों में ही सिंगापुर के साथ यूपीआई लिंक-इन की शुरुआत हुई. तुर्किये की मदद के लिए ऑपरेशन चलाया. कुछ घंटे पहले ही भारत-बांग्लादेश के बीच गैस पाइपलाइन का लोकार्पण हुआ.
यह भी पढ़ें: क्या राहुल पर निशाना? पीएम मोदी बोले- शुभ होने पर कुछ लोगों ने उठाया काला टीका लगाने का जिम्मा
भारत में 8 करोड़ नए टैप वॉटर कनेक्शन दिए गए
पीएम ने बताया कि भारत ने ई-संजीवनी के माध्यम से 10 करोड़ टेली कंसल्टेशन का मुकाम हासिल किया है. 8 करोड़ नए टैप वॉटर कनेक्शन देने का मुकाम हासिल किया. यूपी-उतराखंड में रेलवे नेटवर्क के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हुआ. कूनो नेशनल पार्क में नए चीतों का बैच आया है.
उन्होंने कहा कि भारत की भूमिका जब ग्लोबल हो रही हैं, तो भारत की मीडिया को भी अपनी भूमिका ग्लोबल बनानी है. सबसे प्रयास से भी हमें इंडिया मूमेंट को हमें सशक्त करना है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाए सुशासन में संवेदनशीलता के फायदे, बताया-नॉर्थ ईस्ट से कैसे खत्म की दिल्ली और दिल की दूरी!
भ्रष्टाचारियों पर एक्शन दिखाकर बढ़ा सकते हैं टीआरपी
पीएम ने कहा कि पहले हेडलाइंस हुआ करती थीं कि इतने लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए, शहरों में बम ब्लास्ट, नक्सली वारदात की हेडलाइन होती थीं. आज शांति और समृद्धि की खबरें ज्यादा आती हैं. मीडिया ने पहले घोटालों की खबरें दिखाकर टीआरपी बटोरी लेकिन आज मीडिया के पास यह मौका है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई दिखाकर टीआरपी बढ़ाएं.
कुछ लोग काला टीका लगा रहे...
पीएम विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि कहीं भी शुभ होता तो हमारे देश में काला टीका लगाने की परंपरा होती है. आज देश में इतना शुभ हो रहा है कि कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा उठा लिया है ताकि नजर न लग जाए.