प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु और केरल राज्य के दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी के दिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच जाएंगे, जहां वे कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वे अर्जुन टैंक (मार्क-1ए) को सेना को सौंपेंगे. इसके अलावा कोच्चि में वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री 11.15 मिनट पर चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही वे देश की सेना को अर्जुन युद्ध टैंक (MK-1A) भी सौंपेंगे. इसके बाद वे करीब तीन बजे केरल के शहर कोच्चि पहुंच जाएंगे, जहां वे पेट्रोकेमिकल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और जलमार्गों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि तमिलनाडु में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. जिसके चलते प्रधानमंत्री कई दौरे पहले भी लगा चुके हैं. तमिलनाडु में बीजेपी इसलिए भी अपनी संभावनाएं तलाश रही है, क्योंकि इस बार उसका गठबंधन सत्तारुण पार्टी AIADMK के साथ हो गया है.
इससे पहले तमिलनाडु में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी मोड में दौरे कर चुके हैं. अमित शाह का तो चेन्नई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी हुआ जहां उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के नेतृत्व में उनका गठबंधन तमिलनाडु में सरकार बनाने जा रहा है.
ऐसा नहीं है कि केवल बीजेपी ही तमिलनाडु विधानसभा चुनावों पर नजर बनाए हुए है. कांग्रेस भी तमिलनाडु में अपनी संभावनाएं तलाश रही है. इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कम ही समय में दो बार दौरा कर चुके हैं. राहुल गांधी ने तमिल संस्कृति का मुद्दा भी उठाया और इसलिए वे जल्लीकट्टू जैसे सांस्कृतिक खेल में शामिल होने के लिए तमिलनाडु पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि कोई भी तमिलनाडु की संस्कृति को खत्म नहीं कर सकता है.
अब एक बार फिर पीएम मोदी तमिलनाडु दौरे पर जा रहे हैं. इससे साफ है तमिलनाडु चुनाव इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच नाक की लड़ाई बन सकता है.