PM Modi In J&K Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. वो जम्मू पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत की. पीएम ने 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार मिली है. पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Aajtak.in
प्रधानमंत्री ने कहा कि सामूहिक खेती से छोटे किसानों को लाभ होगा. देश में 80 फीसदी छोटे किसान हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ छोटे किसानों को मिला है. इस साल भारत ने विदेशों को रिकॉर्ड फल औऱ सब्जियाएं निर्यात की हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत हो या पार्लियामेंट कोई भी काम छोटा नहीं है. अगर पंचायत में बैठकर ये संकल्प लें कि देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा, तो देश जरूर आगे बढ़ेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में जब पानी की व्यवस्था महिलाओं को सौंपी तो हमने बेहतर परिणाम देखे. उन्होंने कहा कि गांव में हर स्तर पर बहन-बेटियों की भागीदारी बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा कि पंचायतों के संसाधनों के प्रयोग कैसे करें, इसके प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि इससे धन की संभावनाएं बढ़ेंगी. बायो सीएनजी, बायो खाद भी लगा सकते हैं. इससे गांव की आय बढ़ेगी. इसके लिए कचरे का बेहतर मैनेजमेंट भी जरूरी है. साथ ही कहा कि घर से गीला और सूखा कचरा अलग करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी. सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 'अमृत सरोवर मिशन' की भी शुरुआत की और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की राशि को सांबा में विजेता पंचायतों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य मिले. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ ज़िले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घाटी के नौजवान मेरे शब्दों का भरोसा करें. आपके पूर्वजों को जिन मुसीबतों से जिंदगी जीनी पड़ी, वो जिंदगी आपको नहीं जीने दूंगा. उन्होंने कहा कि 8 साल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को पूरा करने के लिए लगातार काम किया है. पंचायतों को सीधा 22 हजार करोड़ का बजट मिलेगा. उन्होंने कहा कि पल्ली गांव ऊर्जा स्वराज का उदाहरण बना है. पीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दूरियां मिटाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के 7 दशक में जम्मू कश्मीर में 17 हजार करोड़ का ही निजी निवेश हो पाया था. पिछले दो साल में ये आंकड़ा 38 हजार करोड़ पर पहुंच गया है. पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है. हमने बाबा साहब अंबेडकर के सपने को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. पीएम ने कहा कि दिल्ली से सरकारी फाइल चलती थी तो यहां पहुंचते हुए 2 से 3 हफ्ते लग जाते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि पंचायत राज व्यवस्था लागू करन के दौरान ढोल पीटे गए. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग इस व्यवस्था से अभी तक वंचित थे.
जम्मू-कश्मीर में पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांबा जिले की पल्ली पंचायत में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जगह मेरे लिए नई नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार देने के लिए तेजी से काम चल रहा है.
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नई औद्योगिक योजना दी हैं. आजादी के बाद से अब तक सिर्फ 15,000 करोड़ रुपये का निवेश था, अब हमने 52,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है जबकि 38,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम करेंगे. हमें उम्मीद है कि निवेश 70,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले कि जम्मू-कश्मीर की यह पहली पंचायत होगी जो कि डिजिटल होगी. उन्होंने कहा कि शहरों का तो मास्टर प्लान बनता था. लेकिन पंचायत को भी डिजिटल किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पंचायतों को वाइब्रेंट पंचायत के रूप में डवलप करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी, किसानों के लिए ई-किसान लाइब्रेरी खोली गई.
जम्मू कश्मीर के सांबा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक पार्टी ने महात्मा गांधी ग्राम स्वराज के सपने को पूरा नहीं किया.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले 6 महीने में 80 लाख टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आए हैं. लिहाजा 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.
जम्मू कश्मीर में पहली बार पंचायती राज लागू हुआ है. उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में भी हम आत्मनिर्भर बनने जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि J&K में विकास को नई गति मिली है.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उद्योग धंधों में स्वर्णिम युग की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि आजादी से एक साल पहले तक 15 हजार करोड़ का निवेश आया था. लेकिन आज हमारे पास 52000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हमारे पास हैं.
प्रधानमंत्री मोदी सांबा पहुंच चुके हैं. पीएम सांबा में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण कर रहे हैं. बता दें कि पीएम आज करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम कार्यक्रमों का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांबा के पल्ली में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी अनुच्छेद 370 हटने के करीब तीन साल बाद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. सांबा में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यहां थोड़ी देर बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे. यहां दूर दराज से आने वाले लोगों का कहना है कि वह पीएम मोदी का दीदार करने आए हैं. कार्यक्रम में आए कुछ लोगों ने बताया कि वह करीब 25 हजार की तादाद में राजौरी-पुंछ से आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
पीएम मोदी के आज जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले आतंकी घटना हुई थी. शुक्रवार को सुंजवां इलाके में आतंकियों ने बड़ा हमला किया था. हालांकि सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं आज फिर आतंकियों ने दुस्साहस किया. जम्मू कश्मीर के आईजी ने बताया कि दोनों आतंकियों को मार गिराया है. दोनों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी पाकिस्तानी हैं. उनके पास से 2 एके राइफल, 7 एके मैगजीन, 9 ग्रेनेड सहित गोला-बारूद बरामद किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए है. बता दें कि वह यहां पंचायती राज दिवस पर देशभर की पंचायतों को संबोधित करेंगे
जम्मू कश्मीर में आज पीएम के दौरे से पहले विस्फोटक सामग्री मिली है. इसके बाद सांबा के पल्ली गांव में जहां पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहां बारीकी से सुरक्षा जांच चल रही है.ज बता दें कि यहां पीएम मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर देशभर की पंचायतों को संबोधित करेंगे.
Jammu & Kashmir | Security checks are underway at the venue in Palli village in Samba from where PM Modi will address the panchayats across the nation on the occasion of Panchayati Raj Diwas pic.twitter.com/Z3MDqDcjSO
— ANI (@ANI) April 24, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के दौरे से पहले एक खेत में विस्फोटक सामग्री मिली है, बता दें कि ये एक्सप्लोसिव जिस स्थान पर मिला है, वह दोपहर में होने वाली रैली स्थल से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित है. हालांकि पुलिस मामलों की जांच कर रही है. जम्मू के बिश्नाह के ललियाना गांव में संदिग्ध विस्फोट मिला है.
पीएम मोदी 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान पीएम 2 हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे और साथ में जम्मू-श्रीनगर टनल का भी लोकार्पण करेंगे. जानकारी के मुताबिक मोदी दुबई से आये हुए इंवेस्टर्स के साथ खास मुलाकात करने जा रहे हैं. वे MR ग्रुप, DP World के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर आगे की विकास योजनाओं पर चर्चा करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर आ रहे हैं. वे जम्मू के सांबा जिले में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे. साथ ही देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पंचायत के हजारों प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद होगा और देश की जिन भी पंचायतों ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया होगा, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.