कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है. पार्टी नेताओं से लेकर तमाम अन्य गणमान्य लोग कांग्रेस नेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं.
सोनिया गांधी ने 9 दिसंबर 1946 को इटली के लुसियाना में जन्म लिया था. इसके बाद विदेश में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात राजीव गांधी से हुई थी. जिसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया था. राजीव गांधी की मौत के बाद से सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी में सबसे बड़े चेहरे के तौर पर कमान संभाल रही हैं. 19 साल तक लगातार कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहने के बाद अब वो एक बार फिर अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं.
आज पूरी कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी को मुबारकबाद दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्य विपक्षी दल की प्रमुख नेता को ट्वीट कर बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उनको स्वस्थ रखे और दीर्घायु दे.''
देखें: आजतक LIVE TV
हालांकि, सोनिया गांधी ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने की बात कही है. उनकी तरफ से कहा गया है कि इस बार किसान आंदोलन के चलते वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी कोई खास आयोजन इस मौके पर नहीं किया गया है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोनिया गांधी के नाम से आज कुछ ऐसे संदेश जारी किए गए हैं जो किसानों से जुड़े हैं.
ट्वीट में लिखा गया है, ''अन्नदाता हमारे देश की रीढ़ हैं, अन्नदाता की रक्षा हर कीमत पर की जानी चाहिए. कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर हमारे अन्नदाता की रीढ़ तोड़ने वाले कानूनों का समर्थन नहीं करेगी. हम अन्नदाता के समर्थन में खड़े होकर अन्नदाता की लड़ाई लड़ेंगे.''