जम्मू-कश्मीर के बिलावर में रविवार को हुई एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान के बाद सियासी पारी चढ़ गया है. कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं. आइए एक नजर डालते हैं पूरे घटनाक्रम पर...
मंच पर बिगड़ी खड़गे की तबीयत
मामला रविवार का है जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे और आखिरी फेज के अंतिम दिन प्रचार करने के लिए बिलावर पहुंचे थे. इस दौरान वह मंच पर अपना भाषण दे ही रहे थे कि उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंच पर बैठे नेताओं ने उन्हें संभाला.
फिर मंच पर आए और मोदी पर निशाना साधा...
थोड़ी देर बाद खड़गे फिर से मंच पर आए और उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'राज्य दर्जे की बहाली के बारे में तो मैं पहले ही कह चूका हूं. इसे हम जरूर देंगे. इसके लिए हम जरूर लड़ेंगे. चाहे कुछ भी हो मैं ऐसे ही छोड़ने वाला नहीं हूं...मेरे को 83 साल चल रहे हैं. इतने जल्दी मरने वाला नहीं हूं. जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे तब तक मैं जिंदा रहूंगा, आपकी बात सुनूंगा और आपके लिए लड़ूंगा...'
पीएम मोदी ने फोन पर जाना हालचाल
खड़गे की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनका हालचाल जाना. बता दें कि भाषण के बाद खड़गे ने कठुआ के एक अस्पताल में चेकअप कराया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
अमित शाह ने साधा निशाना...
खड़गे की ओर से पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई. शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,'कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में अपमानजनक व्यवहार करके खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया.' गृहमंत्री ने आगे कहा,'अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने (खड़गे) बिना मतलब के प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं.'
शाह ने कहा,'जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य की बात है, PM मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं. हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें. वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखने के लिए जीवित रहें.'
अन्य बीजेपी नेताओं ने भी दिया रिएक्शन
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर अमित शाह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सांसद मनोज तिवारी और गिरिराज समेत कई नेताओं का बयान सामने आया है.
क्या बोले जयराम रमेश...
बीजेपी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि खड़गे की तबीयत में सुधार होने के बाद वो फिर से प्रचार के लिए लौटेंगे...गृहमंत्री अमित शाह को अपने काम और मणिपुर पर फोकस करना चाहिए.
1 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर में वोटिंग
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के तीसरे और आखिरी चरण के लिए एक अक्तूबर को वोटिंग होनी है. 40 सीटों पर मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. चुनाव के नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे.