scorecardresearch
 

'एक दिन संबित पात्रा भी कहेगा कि BJP गंदी पार्टी...' गाजीपुर लैंडफिल साइट पर दहाड़े केजरीवाल

गुरुवार का दिन दिल्ली की 'कूड़ा पॉलिटिक्स' के नाम रहा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने का ऐलान किया था. तय वादे के मुताबिक केजरीवाल वहां पहुंचे और बीजेपी पर दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े करने का आरोप लगाया. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता उनके दौरे का विरोध करते रहे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल/संबित पात्रा (File Photo)
अरविंद केजरीवाल/संबित पात्रा (File Photo)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली नगर निगम सीमा में आने वाली गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे. उन्होंने यहां एमसीडी पर काबिज BJP पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को 15 साल में कूड़े के 3 पहाड़ दिए हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, ' एक दिन संबित पात्रा भी कहेगा कि BJP गंदी और AAP अच्छी पार्टी है.' लैंडफिल साइट पर केजरीवाल ने खुद को जादूगर बताया. उन्होंने कहा कि मुझे गाली देनी है दे लो, लेकिन एक दिन आएगा जब सारे BJP वाले AAP में शामिल होंगे.

दिल्ली सीएम के दौरे से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचकर जमकर धरना-प्रदर्शन किया. बीजेपी के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा,' जादूगर हूं, मैं जादूगर. दिल जीतना जानता हूं, लोगों के काम करेंगे. नाकि इनकी (भाजपा) तरह काले झंडे लेकर खड़े होंगे.' उन्होंने आगे कहा कि हम पुण्य कमाते हैं. जैसे कांग्रेस जीरो हो गई. वैसे ही एक दिन बीजेपी भी जीरो हो जाएगी.

केजरीवाल ने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि एमसीडी में पिछले 15 साल में क्या काम किया? उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी मुझसे पूछे कि हमने दिल्ली के अंदर क्या काम किया. ये मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है, दिल्ली के लोग ही बता देंगे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में क्या काम किया है.

Advertisement

केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा', गृह मंत्री अमित शाह आए. उन्होंने मुझे गालियां दीं. उन्होंने मुझ पर दिल्ली एमसीडी को फंड न देने का आरोप लगाया. मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने दिल्ली में एमसीडी को कितना फंड दिया है? दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश कहकर अपनी जिम्मेदारी से वो दूर भागते हैं.' 

सीएम केजरीवाल ने बुधवार को ही गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था, ' इनके (बीजेपी) एक नेता से मैंने पूछा- 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये. तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये और पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया. कल सुबह (गुरुवार को) इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा. आप भी आइयेगा.'

अमेरिका
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर धरना-प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता.

कभी भी हो सकता है MCD चुनाव का ऐलान

दिल्ली चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है कि एकीकृत दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 वार्ड रिजर्व होंगे. पहले रिजर्व वार्ड 46 थे.

Advertisement

AAP ने लगाए थे चुनाव में देरी के आरोप

केंद्र सरकार की अधिसूचना आने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा था कि भाजपा इलेक्शन के लिए तैयार है. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने BJP पर चुनाव हारने के डर से इलेक्शन न कराने का आरोप लगाया था. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव, गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जा सकते हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग कराता है, जबकि नगर निगम चुनाव दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग को कराने हैं.

Advertisement
Advertisement