पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के विवाद के बहाने कांग्रेस (Congress) को घेरा है. उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर काफी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने उन्हें एंटीनेशनल कहा है.
पाकिस्तान ने जब देश पर हमला किया था तो उसके बाद सिद्धू ने पाकिस्तान की यात्रा की थी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से मिले थे. देश पहले से यह बात जानता था. लेकिन, कल अमरिंदर सिंह ने इस बात पर जोर दिया.
जावडेकर ने कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी चुप क्यों हैं? यह बड़ा आरोप है. इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए और अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि क्या कांग्रेस इस मामले का संज्ञान लेगी और नवजोत सिंह सिद्धू पर एक जांच बिठाएगी?
कैप्टन ने साधा था सिद्धू पर निशाना
'आजतक' से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि मैं जानता हूं उस लड़के को (सिद्धू). यह मैं पहली बार नहीं कह रहा हूं. मैंने पिछली बार भी तब कहा था कि जब वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गया था और बाजवा को झप्पी दी थी. कश्मीर में फौजी शहीद हो रहे हैं. करतारपुर जब गया तो उस समय इतनी तारीफ की, जितनी यहां भी अभी तक किसी की नहीं की है. रोजाना पाकिस्तान से ड्रोन, ड्रग्स आदि आ रहे हैं. यदि कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए सिद्धू को चेहरा बनाया तो मैं विरोध करूंगा.