scorecardresearch
 

'तेजस्वी यादव को बिहार का CM बना दीजिए' , नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर की सलाह

प्रशांत किशोर (PK) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव को तत्काल राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. पीके ने अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान कहा कि तेजस्वी को अभी सीएम बना देना चाहिए. इससे उन्हें 3 साल काम करने का समय मिलेगा और उनके काम के आधार पर जनता 2025 में उन्हें वोट कर सकेगी.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर/नीतीश कुमार (File Photo)
प्रशांत किशोर/नीतीश कुमार (File Photo)

राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. PK ने नीतीश से बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को तत्काल CM बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'जनता दल यूनाइटेड (JDU) को तेजस्वी का नाम आगे करने के लिए 2025 तक इंतजार नहीं करना चाहिए, उन्हें अभी मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.' जन सुराज यात्रा पर निकले PK ने शिवहर में ये बातें कहीं.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि गठबंधन में इस वक्त सबसे ज्यादा हिस्सेदारी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की है. इसलिए नीतीश कुमार को उन्हें (तेजस्वी यादव) CM बनाना चाहिए. PK ने कहा कि तेजस्वी को अभी मौका देने पर उन्हें जनता के लिए 3 साल तक काम करने का वक्त मिलेगा. उनके काम के आधार पर जनता उन्हें वोट कर सकेगी.

नीतीश ने दिया भविष्य में सत्ता सौंपने का संकेत

PK का बयान CM नीतीश कुमार के उस ऐलान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने 2025 में महागठबंधन के तेजस्वी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी. नीतीश में यह संकेत दिया था कि वह तेजस्वी को 3 साल बाद CM की कुर्सी सौंप सकते हैं.

दूसरे दल भी मान रहे तेजस्वी को बेहतर विकल्प

नीतीश के बयान पर महागठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सीपीआई (ML) लिबरेशन के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा था कि नीतीश ने तेजस्वी की तरफ इशारा करते हुए उन्हें (तेजस्वी) भविष्य का नेता बताया है, जिनके नेतृत्व में महागठबंधन 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा. आलम ने आगे कहा था कि तेजस्वी यादव युवा और ऊर्जावान नेता हैं. अगर वो विधानसभा चुनाव में नेतृत्व करते हैं तो इससे महागठबंधन को फायदा पहुंचेगा.

Advertisement

बीजेपी ने भी साधा था नीतीश कुमार पर निशाना

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनावों में तेजस्वी यादव ने ही महागठबंधन का नेतृत्व किया था, जिसके बाद NDA को सरकार बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. अगस्त में राजनीतिक अस्थिरता के बाद बिहार में सत्ता गंवाने वाली BJP भी इससे पहले नीतीश कुमार और RJD पर निशाना साध चुकी है. 

एक फैसले से JDU में हो जाएगा विद्रोह: BJP

भाजपा विधायक नितिन नवीन कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार वाकई में किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं तो उन्हें सत्ता सौंपने का नैतिक साहस भी दिखाना चाहिए. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इससे जदयू में विद्रोह हो जाएगा. उनकी (नीतीश) पार्टी के लोग पहले ही इस बात से परेशान हैं कि तेजस्वी रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement