दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि जो व्यक्ति भाजपा के साथ नहीं है, उस पर CBI -ED का छापा पड़ेगा, समाज में ऐसी छवि बनती जा रही है. ED-CBI अपना काम करे, जिसने गलती की है उसकी जांच हो, उसको सजा मिले. जनता को उससे दिक्कत नहीं है. दिक्कत इस बात से होती है कि जिस आदमी की जांच चल रही है, वही आदमी पलटकर अगर भाजपा में चला जाए तो जांच रुक जाएगी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि ईडी पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को बुलाए या किसी दूसरे नेता को. समाज में एक छवि बनती जा रही है कि जो नेता बीजेपी के साथ नहीं है, उस पर ईडी-सीबीआई का छापा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को दिक्कत इससे नहीं है कि लालू यादव और अरविंद केजरीवाल, टीएमसी के खिलाफ जांच चल रही है. अगर आपने गलती की है और सरकार जांच करना चाहती है, तो जांच होनी चाहिए. लोगों को दिक्कत इससे है कि बीजेपी वॉशिंग मशीन है, जो नेता बीजेपी जॉइन करेगा, वो साधु हो जाएगा.
इससे पहले राघव चड्डा ने कहा था कि अगर राजनीतिक दलों और विपक्षी नेताओं को इस तरह से गिरफ्तार किया गया तो इससे लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. बीजेपी अगर रेस में अकेली दौड़ेगी तो स्वभाविक रूप से वह चुनाव जीत जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के टॉप लीडर्स को जेल में डाला जाएगा. राघव ने कहा कि बीजेपी इसी तरह से राज्यों में लोकसभा की सीटें जीतना चाहती है.
वहीं, AAP ने आरोप लगाया है कि बीजेपी हमारी पार्टी को 'खत्म' करना चाहती है. इसलिए ईडी ने केजरीवाल समन जारी किया है. वहीं, बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि AAP सुप्रीमो 'शराब घोटाले' के 'किंगपिन' थे. बीजेपी ने केजरीवाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है.