Prashant Kishor Jan Suraj Yatra: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने अपनी जन सुराज यात्रा की शुरुआत कर दी है. इसके लिए प्रशांत किशोर हाजीपुर पहुंच गए हैं. यहां PK ने चौपाल लगाई. प्रशांत किशोर ने लोगों से संवाद किया और बिहार को लेकर अपना विजन लोगों के सामने रखा. यात्रा की शुरुआत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नई राजनीतिक व्यवस्था के आंदोलन के लिए लोकतंत्र की भूमि वैशाली से बेहतर कोई जगह नहीं है.
हाजीपुर में PK ने कहा कि मैं आगामी 10-15 महीने पदयात्रा करूंगा. इस दौरान समाज के लोगों से मिलने का मिशन है. बिहार के लोगों से मिलूंगा, उनकी बातें सुनना भी जरूरी है. इसके साथ ही बिहार को सुधारने के लिए अगले 15 साल का ब्लू प्रिंट तैयार कर जनता के सामने रखा जाएगा. नए राजनीतिक विकल्प तैयार करूंगा. अगले 5 दिन तक प्रशांत किशोर वैशाली में अलग-अलग लोगों और समूह से मुलाकात करेंगे.
प्रशांत किशोर ने लालू यादव को समाजिक न्याय का मसीहा और नीतीश के विकास मॉडल की सराहना तो की. लेकिन बिहार की बदहाली के लिए लालू और नीतीश की नाकामियां भी गिनाईं. इतना ही नहीं, PK ने लोगों को बिहार की राजनीति की नई शुरुआत की पूरी पिक्चर दिखाई. साथ ही लोगों को अपना विजन भी बताया. अपनी यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
जन सुराज यात्रा का ऐलान करने के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी बिहार देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है. बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है.