राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. अगर वे राष्ट्रपति बन जाती हैं तो वे पहली आदिवासी महिला होंगी जो इस सर्वोच्च पद तक पहुंचेंगी. अब आजतक ने उनके परिवार से भी इस बारे में बात की है. उनकी बेटी से जानने का प्रयास रहा है कि आखिर द्रौपदी मुर्मू की कैसी शख्सियत है.
द्रौपदी मुर्मू अपनी बेटी इतिश्री और भाई के साथ रहती हैं. उनकी बेटी बताती हैं कि बचपन से ही उनकी मां काफी स्ट्रिक्ट रही हैं. वे कहती हैं कि मैं जिस स्कूल में पढ़ती थी, मां वहां पर शिक्षक के रूप में काम करती थीं. ऐसे में मेरे ऊपर तो हमेशा ही अतिरिक्त प्रेशर रहता था. मेरे दोस्त तो नाराज हो जाते थे जब मां सरप्राइज टेस्ट लिया करती थीं.
वैसे द्रौपदी मुर्मू की बेटी को पूरा भरोसा है कि इस राष्ट्रपति चुनाव में उनकी मां को तमाम राजनीतिक पार्टियों का समर्थन हासिल हो जाएगा. उनकी नजरों में अगर उनकी मां के व्यक्तित्व को सही तरीके से समझ लिया गया, तो सभी उनका समर्थन करेंगे. वे कहती हैं कि हर किसी को मेरी मां को समझने की कोशिश करनी चाहिए, उनके विचारों को समझना चाहिए. वे क्या सोचती हैं, क्या मानती हैं. जब उन्हें ये सब पता चल जाएगा वे जरूर मेरी मां का ही समर्थन करेंगे.
वैसे इतिश्री ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए ये भी कहा है कि वे मां के राष्ट्रपति बनने के बाद भी उनके साथ ही रहना चाहती हैं. इस बारे में वे बताती हैं कि मैं अपनी दोनों बेटियों के साथ मां के साथ ही रहना चाहूंगी, फिर चाहे वे देश की राष्ट्रपति ही क्यों ना बन जाएं.