प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने पर कहा है कि यह उनके लिए अविस्मरणीय और भावुक क्षण बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जन्मदिन तो बहुत आए और बहुत गए पर वह मन से हमेशा इन चीजों से अलिप्त रहे हैं, इन चीजों से दूर रहे हैं. पीएम ने कहा कि मेरी इतनी आयु में कल का दिन मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला था.
इस दौरान पीएम मोदी ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि उन्होंने लोगों को वैक्सीन के साइड इफेक्ट के रूप में लोगों को बुखार आने की चर्चा करते हुए तो सुना था, लेकिन कल जब उनके जन्मदिन पर 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई तो एक राजनीतिक पार्टी को बुखार आ गया.
बता दें कि 17 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना टीकाकरण के महाभियान के रूप में मनाया. इस मौके पर 17 सितंबर को 2.5 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.
'वैक्सीन ढाई करोड़ को लगी, बुखार एक पार्टी को आया', पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज #PMModi pic.twitter.com/PTP0FHy35f
— AajTak (@aajtak) September 18, 2021
प्रधानमंत्री 18 सितंबर को गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद कर रहे थे. गोवा के सभी डॉक्टर, नर्स और पैरा पीएम मोदी ने कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है. पीएम ने कहा कि सामाजिक और भौगोलिक चुनौतियों से निपटने के लिए जिस प्रकार का समन्वय गोवा ने दिखाया है, वो सराहनीय है. राज्य के दूर-सुदूर में बसे, केनाकोना सब डिविजन में भी बाकी राज्य की तरह ही तेज़ी से टीकाकरण होना इसका प्रमाण है.
रात 12 बजे के बाद एक राजनीतिक पार्टी को बुखार चढ़ गया
पीएम मोदी ने गोवा के डॉक्टरों से बात करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद रिएक्शन होता है, बुखार आता है. ऐसा डॉक्टर कहते हैं. पीएम मोदी ने कहा, "मैं जानना चाहता हूं कि कल जब देश के चिकित्साकर्मियों ने इतने ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन आया, इनमें से किसी को रिएक्शन आए तो मैं समझता हूं ,लेकिन मैं ये पहली बार सुन रहा हूं कि ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे और कल रात के 12 बजे के बाद एक पॉलिटिक्ल पार्टी को रिएक्शन आया है, उनका बुखार चढ़ गया है, इसका कोई लॉजिक हो सकता है क्या?"
काश पीएम रोज अपना जन्मदिन मनाते-कांग्रेस
बता दें कि 17 सितंबर को वैक्सीन महाभियान की कामयाबी के बाद कांग्रेस मोदी सरकार और पीएम मोदी को ताने मार रही है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए पीएम के जन्मदिन का इंतजार क्यों किया गया? चिदंबरम ने कहा कि मान लीजिए कि मोदी का जन्मदिन 31 दिसंबर को होता तो क्या 2.5 करोड़ वैक्सीनेशन साल के अंतिम दिन होता. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्य- यूपी,एमपी, गुजरात और कर्नाटक पीएम के जन्मदिन पर 'परफॉर्म' करते हैं और रोजाना के औसत से ज्यादा वैक्सीन लगाते हैं. लेकिन अन्य दिनों पर उनका परफॉर्मेंस सामान्य रहता है. काश पीएम अपना जन्मदिन रोज मनाते.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी कहा है कि और भी दिन 2.1 करोड़ वैक्सीनेशन का इंतजार है, देश में इसी रफ्तार से वैक्सीन लगने चाहिए.