scorecardresearch
 

मोदी सरकार के 8 साल का जश्न... 'देश मजबूरी में नहीं, मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है', शिमला में बोले PM मोदी

शिमला में केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंच गए हैं. यहां पीएम ने रोड शो किया. पीएम मोदी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया.

Advertisement
X
शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर जश्न समारोह में शामिल होने शिमला में हैं. पीएम मोदी ने शिमला में रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत किया. इसके बाद शिमला के रिज मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात की. पीएम को सुनने के लिए यहां भारी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं. पीएम ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त भी जारी की. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी की संतोषी से संवाद किया. इसके दौरान पीएम ने संतोषी से कहा कि अगर मैं कर्नाटक में होता और भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम करता तो आपको चुनाव लड़वा देता. क्योंकि आपका संवाद करने का तरीका बेहतर है. आप गांव की सबसे बड़ी लीडर बन सकती हो.

इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी के पल अगर हिमाचल में आकर बिताने को मिलें तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. शिमला की धरती मेरी कर्मभूमि रही है. ये मेरे लिए देवभूमि है. देशवासियों से यहां से बात करना खुशी की बात है. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर यहां कार्यक्रम होना खुशी की बात है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं ये सब आपकी वजह से ही संभव है. जब फाइल पर साइन करता हूं तब तो जिम्मेदारी होती है, लेकिन जब फाइल चली जाती है तो आपके परिवार का सदस्य बन जाता हूं. 130 करोड़ भारतीयों के परिवार का हिस्सा बन जाता हूं. पीएम बोले कि मैं शिमला से अपना संकल्प दोहराऊंगा. मेरा संकल्प है कि हर नागरिक की सेवा करता रहूं. उन्होंने कहा कि हम देश को उस ऊंचाई तक पहुंचाएंगे जो आजादी के दीवानों ने देखा था. 

Advertisement

पहले अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की बात होती थी

2014 से पहले अखबारों की हेडलाइन लूट खसोट, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाज, अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की होती थीं. लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब विश्व में भारत की चर्चा होती है. पहले योजनाओं का पैस जरूरतमंद तक पहुंचने से पहले लुट जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. पीएम ने कहा कि आज भारत मजबूरी में नहीं मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है. 

अब ट्रिपल तलाक का डर खत्म

पहले खुले में शौच की बेबसी थी, अब सम्मान से जीने की आजादी है, पहले ट्रिपल तलाक का डर था, अब अधिकारों की लड़ाई लड़ने का हौसला है. पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, अब हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर गर्व है.

पहले 100 पैसे भेजे जाते थे और 85 पैसे लापता हो जाते थे

10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. बीते 8 साल में हमने डीबीटी के जरिए 22 लाख करोड़ से ज्यादा सीधे देशवासियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए. पहले 100 पैसे में 85 पैसे लापता हो जाता था, अब जितने पैसे भेजे वह पूरे और सही पते पर लाभार्थी के खाते में भेजे गए. 

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते पीएम मोदी

देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई

Advertisement


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई है. इसने देश का नुकसान किया है. लेकिन हम देश के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं. जब इरादा लोगों की सेवा और कल्याण करने का हो तो वोट बैंक नहीं बनाए जाते बल्कि लोगों का विश्वास जीता है.

शिमला में रोड शो करते पीएम मोदी

इससे पहले शिमला में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने रोड शो किया. इस दौरान पीएम ने गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं पीएम के कार्यक्रम को लेकर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. लोगों की भीड़ को देखते हुए कुछ रास्ते बंद करने पड़े हैं.  

 

पीएम मोदी इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त भी जारी की. किसान सम्मान निधि के तहत हिमाचल के साढ़े 9 लाख किसानों को 1532 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं देशभर के 11.78 किसानों को इसका लाभ मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आवास योजना, जल जीवन मिशन के साथ ही दूसरी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement