scorecardresearch
 

ट्रांसजेंडर, सफाई कर्मी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के मजदूर... मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं ये स्पेशल गेस्ट

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए स्पेशल गेस्ट की एक लिस्ट बनाई गई है. जिसमें कुछ खास लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. इन खास लोगों की लिस्ट में सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं.

Advertisement
X
PM Modi (File Photo)
PM Modi (File Photo)

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली जीत के बाद अब नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 9 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है. इस कार्यक्रम में कुछ स्पेशल गेस्ट भी शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ  ग्रहण के लिए स्पेशल गेस्ट की एक लिस्ट बनाई गई है. जिसमें कुछ खास लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. इन खास लोगों की लिस्ट में सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं.

ये हो सकते हैं शामिल

1. सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूर. 

2. वंदे भारत और मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी. 

3. ट्रांसजेंडर 

4. सफाई कर्मचारी/सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग.

5. केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी.

6. विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर 

इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी न्योता

इससे पहले नरेंद्र मोदी की तरफ से कई और देशों को निमंत्रण दिया गया था. इनमें भूटान नरेश, श्रीलंका के राष्ट्रपति, नेपाल, बांग्लादेश और मौरिशस के प्रधानमंत्री शामिल हैं. इस लिस्ट में अब मालदीव का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से शुभकामनाएं आ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो और मालदीव के राष्ट्रपति की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement