scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी का पीके के साथ मंथन, सोनिया से मिलीं महबूबा मुफ्ती... 2024 को लेकर कांग्रेस एक्टिव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बैठक करीब 5 घंटे चली. वहीं, दूसरी तरफ महबूबा मुफ्ती ने भी सोनिया गांधी से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेताओं की 3 दिन में दूसरी बार पीके के साथ बैठक
  • पीके और प्रियंका ने विपक्ष को एकजुट करने पर की चर्चा 

आजादी के बाद अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस यूपी चुनाव के बाद अब 2024 के चुनाव को लेकर मंथन में जुट गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सोमवार को भी बैठक हुई है. सूत्रों की मानें तो तीन दिन के अंदर पीके के साथ दूसरी मीटिंग 10 जनपथ में हुई. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पीके की ये बैठक करीब पांच घंटे तक चली. इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया. पीके की ओर से मिले प्रस्ताव को लेकर अब कांग्रेस में मंथन होगा. इस बैठक में मुख्य रूप से इस बात को लेकर चर्चा हुई कि विपक्ष को किस तरह से एकजुट किया जाए?

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पीके ने अपने प्रेजेंटेशन में कहा है कि सांगठनिक ढांचे और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, सोशल मीडिया के सेटअप में बदलाव की जरूरत है. पीके, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन दे चुके हैं. पीके ने कहा है कि कांग्रेस को 370 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर फोकस करना चाहिए और बाकी सीटें अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ देनी चाहिए. अब देखना होगा कि पीके कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हैं या एक कंसल्टेंट के तौर पर ही काम करते हैं.

Advertisement

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आजतक को बताया कि पीके ने अपने प्रेजेंटेशन में कहा है कि कांग्रेस को उन राज्यों पर अधिक फोकस करना चाहिए जहां वो मजबूत स्थिति में है. पार्टी को अपनी कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी पर पूरी तरह से दोबारा काम करने की जरूरत है. पीके और प्रियंका गांधी की जब बैठक चल रही थी, उसी समय पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, राज्यसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पहुंचे. महबूबा मुफ्ती ने भी 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात की.

महबूबा मुफ्ती ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को 10 जनपथ पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. महबूबा मुफ्ती ने सोनिया गांधी के साथ देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की.

महबूबा मुफ्ती ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश को सुरक्षित रखा. बीजेपी और पाकिस्तान बनाना चाहती है. गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती 2016 में बीजेपी के सहयोग से ही जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं. हालांकि, उनकी सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement