अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. राजस्थान के सीकर पहुंचे साक्षी महाराज ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को खालिस्तानी और आतंकी कहा है.
दरअसल, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में निजी दौरे पर आए साक्षी महाराज का बीजेपी कार्यकर्ताओं और सनातन मंडल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद साक्षी महाराज ने लक्ष्मणगढ़ के बाबा भूतनाथ के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ''जो लोग किसान के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं वह किसान हैं ही नहीं. वो तो खालिस्तानी हैं या फिर आतंकवादी हैं या फिर दलाल हैं या फिर राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग हैं.''
उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत पर अपना स्वार्थ पूरा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत 2014 में हमारे प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़े थे और पूरे 9000 वोट भी उन्हें नहीं मिल पाए तो ऐसे में जिस आदमी को 9000 वोट ही नहीं मिल पाए और वह धरती तलाशने के लिए किसान आंदोलन के नाम पर खड़े हो गए हैं. वह राजस्थान और पंजाब की कांग्रेस सरकार के साथ मिलकर केवल और केवल अपना स्वार्थ पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान तो आज खेत में काम कर रहा है, क्या यूपी में किसान नहीं हैं? क्या मध्य प्रदेश में किसान नहीं हैं?
साक्षी महाराज ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर केवल एक तमाशा हो रहा है. लोकसभा सदन में हमारे कृषि मंत्री द्वारा कहा गया कि आप ये तो बताए कि कानूनों में काला क्या है तो ऐसे में अब आंदोलनकारी ये बता भी नहीं पा रहे हैं आखिरकार कानून काला है तो कानून में काला क्या है?
साक्षी महाराज ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में वह केवल और केवल किसान आंदोलन के नाम पर सियापा कर रही है और अब जल्द ही सारा विपक्ष देश से समाप्त होने वाला है और अब थोड़े दिनों बाद कांग्रेस को देश की जनता विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं छोड़ेगी.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाया गया. अयोध्या को संपूर्ण विश्व का आस्था का केंद्र बनाया जा रहा है. इसकी तरफ किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता और वहीं मुस्लिमों की महिलाओं पर अत्याचार करने वाले तीन तलाक को खत्म कर दिया गया तो ऐसे में यह साफ जाहिर है कि मोदी सरकार राष्ट्र की राजनीति करती है, ना की वोटों की राजनीति.
(इनपुट- सुशील जोशी)
ये भी पढ़ें-