scorecardresearch
 

CM बदलने की मांग लेकर दिल्ली पहुंचे पुडुचेरी के BJP विधायक, लोकसभा चुनाव में हार के लिए ठहराया जिम्मेदार

पुडुचेरी के सत्ताधारी बीजेपी और एआईएनआर कांग्रेस में टकराव बढ़ता दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की हार के बाद सात विधायकों का एक दल दिल्ली पहुंचा है. विधायकों ने बीजेपी नेतृत्व से सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है.

Advertisement
X
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (फाइल फोटोः ट्विटर)
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (फाइल फोटोः ट्विटर)

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद सत्ताधारी एआईएनआर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन में टकराव बढ़ता दिख रहा है. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने बीजेपी और निर्दलीय विधायकों का एक दल दिल्ली पहुंचा है. ये विधायक मुख्यमंत्री रंगासामी की अगुवाई वाली सरकार के प्रति अविश्वास प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री बदलने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये विधायक कैबिनेट के पुनर्गठन की भी मांग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की हार के बाद पार्टी की लोकल यूनिट भी नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पुडुचेरी सरकार में गृह मंत्री ए नमासिवायम को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी उम्मीदवार नमासिवायम को कांग्रेस प्रत्याशी वैथिलिंगम ने 1 लाख 36 हजार वोट के अंतर से हरा दिया था. इस हार के लिए बीजेपी के लोकल नेता एन रंगासामी सरकार के कामकाज को भी जिम्मेदार बता रहे हैं.

सात विधायकों का दल बीजेपी नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग करने दिल्ली पहुंचा है. इस दल में बीजेपी विधायकों के साथ ही विधानसभा के नामित सदस्य और निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. बीजेपी विधायक पीएमएल कल्याणसुंदरम, ए जॉन कुमार और उनके पुत्र रिचर्ड, नामित सदस्य के वेंकटेशन और निर्दलीय एम शिवशंकरन, पी अंगलेन और गोल्लापल्ली श्रीनिवास अशोक ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर पार्टी और प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की.

Advertisement

सात विधायकों के इस डेलिगेशन ने उपराज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की और कई मुद्दे उठाए. विधायकों ने एलजी से कहा कि बीजेपी विधायकों के क्षेत्र की जरूरतें सरकार पूरी नहीं कर पा रही है. विधायकों ने भ्रष्टाचार की भी शिकायत की. विधायकों ने कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर जानकारी दी. मेघवाल पहले केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीजेपी के ऑब्जर्वर रहे हैं. 

गौरतलब है कि पुडुचेरी में एआईएनआर कांग्रेस के 10 और बीजेपी के छह विधायक हैं. केंद्र शासित प्रदेश के कुल 30 सदस्यों में छह निर्दलीय विधायक हैं और विपक्षी कांग्रेस-डीएमके का संख्याबल आठ है. इनसे अलग तीन नामित सदस्य भी हैं. बीजेपी का एक धड़ा लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष एस सेल्वागणपति को पद से हटाने की भी मांग कर रहा है. पुडुचेरी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वी सामीनाथन, सेल्वागणपति को पद से हटाने की मांग खुलकर कर चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement