पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) आज गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिले. बैठक इस मसले पर थी कि कैप्टन अमरिंदर के जाने से पार्टी पर क्या असर पड़ेगा. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह मीटिंग अहम मानी जा रही है. दरअसल, पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के सामने पार्टी को एकजुट रखने की चुनौती है.
सीएम चन्नी की चिंता कैप्टन अमरिंदर सिंह के ताजा ऐलान के बाद और ज्यादा बढ़ गई है. अमरिंदर ने बुधवार को ही नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि जल्द इसका ऐलान किया जाएगा, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के कुछ नेता भी उनके संपर्क में हैं. ऐसे में आशंका है कि कैप्टन के जाने से कुछ विधायक भी पाला बदल सकते हैं.
सीएम चन्नी राहुल गांधी से मिलने दिल्ली आए थे. राहुल के आवास पर यह मीटिंग करीब दो घंटे चली थी. इस मीटिंग में केसी वेणुगोपाल और प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे. इससे पहले पंजाब के कुछ नाराज कांग्रेसी विधायकों से भी राहुल गांधी मिले थे.
गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं अमरिंदर
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच जल्द एक बैठक होनी है. यह बैठक आज गुरुवार को होनी थी लेकिन फिलहाल टल गई है. ऐसा शाह के गुजरात दौरे की वजह से हुआ है. अब मीटिंग कब होगी, इसके बारे में बाद में बताया जाएगा.